किसानों के धरनास्थल पर पहुंचे यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह, मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (04 दिसंबर 2024): यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर आंदोलनरत किसानों के धरनास्थल पर पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुनते हुए सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों के समाधान की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही ठोस नतीजे सामने आएंगे।
शैलेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और अन्य सक्षम अधिकारी मिलकर बातचीत करेंगे और बीच का रास्ता निकालेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आंदोलन के दौरान जिन गाड़ियों को सीज किया गया है या जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।
उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन के उच्च स्तर पर भी उनकी समस्याओं को लेकर संवाद स्थापित किया जा रहा है और जल्द ही समाधान निकलकर सामने आएगा।
हालांकि, किसानों ने अब तक आंदोलन समाप्त करने की घोषणा नहीं की है। उन्होंने वार्ता प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है ताकि उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।