हवाई चप्पल छोड़िए, बाटा शूज पहनने वाला भी नहीं कर पा रहा हवाई सफर: राघव चड्ढा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (04 दिसंबर 2024): आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संसद में भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान आम नागरिकों की हवाई यात्रा से जुड़ी समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में यात्रा करवाएंगे, लेकिन आज हालत यह है कि बाटा शूज पहनने वाला भी हवाई सफर का खर्चा नहीं उठा सकता।

उन्होंने हवाई किरायों में भारी बढ़ोतरी और यात्रियों को मिलने वाली खराब सेवाओं पर सवाल उठाए। चड्ढा ने उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली से मुंबई और पटना जैसे सामान्य रूट्स पर टिकट की कीमतें 10,000 से 14,500 रुपये तक पहुंच गई हैं, जबकि मालदीव का किराया 17,000 और लक्षद्वीप का 25,000 रुपये है।

उन्होंने कहा कि देश के एयरपोर्ट्स की हालत बस अड्डों से भी बदतर हो गई है। लंबी लाइनों, खराब प्रबंधन और महंगे खानपान ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एयरपोर्ट्स पर पानी की बोतल 100 रुपये और चाय 200 रुपये में मिलती है। पार्किंग चार्ज भी आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है।

उन्होंने ओवरवेट बैगेज और फ्लाइट देरी जैसी समस्याओं पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। राघव चड्ढा ने कहा कि उड़ान योजना का उद्देश्य सस्ती हवाई यात्रा प्रदान करना था, लेकिन इसकी असफलता के चलते कई एयरलाइंस बंद हो चुकी हैं। उन्होंने सरकार से हवाई यात्रा को सस्ता और सुलभ बनाने की अपील की।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।