AAP संयोजक केजरीवाल का BJP पर हमला: “झूठे वादे और फ्री रेवड़ी की राजनीति बंद करें”

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 जनवरी, 2025): AAP संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उनके वादों को “झूठ का पुलिंदा” बताया। उन्होंने कहा, “100 बार मोदी जी ने बोला कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहे हैं, जो देश के लिए सही नहीं है। अब जेपी नड्डा फ्री की रेवड़ी बांटने की बात कर रहे हैं। मोदी जी बोले कि केजरीवाल सही हैं, फ्री की रेवड़ी सही है, भगवान का प्रसाद है।”

केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा, “कानून व्यवस्था ठीक कैसे करेंगे, इस पर एक भी लाइन नहीं है। 5 लाख झुग्गीवालों को मकान देने का वादा किया था, लेकिन आज तक नहीं दिया। 15 लाख देने का वादा भी झूठा निकला। जो काम केजरीवाल कर रहा है, वही काम हम करेंगे, तो आप नया क्या कर रहे हैं?”

उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, “जब सरकार नहीं बन रही है, तो झूठे वादे कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि मोदी जी खुद सामने आकर कहें कि जो वादे किए हैं, वो पूरे होंगे। लेकिन मोदी जी कभी नहीं बोलेंगे, क्योंकि ये सब झूठे वादे हैं।”

अंत में, केजरीवाल ने जनता से अपील की कि वे बीजेपी के झूठे दावों से सावधान रहें। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने जेपी नड्डा को भेजा है, लेकिन मोदी जी खुद क्यों नहीं बोलते?”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।