“हर बच्चे की आँख में 2047 का सपना होना चाहिए”: DPS मंच से सीएम रेखा गुप्ता का संदेश
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (24 जनवरी, 2026): दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डीपीएस मथुरा रोड में आयोजित विद्यालय कार्यक्रम के दौरान छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि 2047 में जब भारत अपनी आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब देश को किस दिशा में ले जाना है, इसका सपना (Vision) हर बच्चे की आंखों में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही सपना छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा और शक्ति देगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, विद्यालय की चेयरपर्सन वृंदा, डीपीएस प्रबंधन समिति के सदस्य प्रमोद चंद्र, प्रधानाचार्य डॉ. राम सिंह सहित सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मंच पर दिखा आत्मविश्वास और अनुशासन (Discipline) यह दर्शाता है कि बच्चे जीवन की चुनौतियों के लिए कितनी अच्छी तरह तैयार हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे स्वयं भी एक अभिभावक रही हैं और उनके बच्चों ने डीपीएस में शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि जब माता-पिता अपने बच्चों को किसी संस्था को सौंपते हैं, तो उन्हें उस संस्थान पर पूरा भरोसा होता है कि वह उनके बच्चों को एक मजबूत भविष्य और जीवन की कठिन परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता प्रदान करेगा।
छात्रों की बैंड और परेड प्रस्तुति का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तालमेल (Coordination), एकता और समर्पण के साथ बच्चे आगे बढ़ रहे थे, वही जीवन में सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि डीपीएस जैसी संस्थाएं वर्षों से लाखों छात्रों को शिक्षा देकर न केवल देश के विभिन्न हिस्सों में बल्कि विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रही हैं।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए ‘पांच प्रण’ का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि गुलामी की मानसिकता (Colonial Mindset) से बाहर निकलकर आत्मनिर्भर सोच और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे संकल्प, मेहनत और अनुशासन के बल पर एक सशक्त और विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।