“हम हिंदू हैं, धर्म की राजनीति नहीं करते”: बुरारी से AAP प्रत्याशी संजीव झा का बड़ा बयान!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 जनवरी 2025): नई दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज गया है। तमाम सियासी पार्टियों के प्रत्याशियों ने माघ महीने में शुभ मुहूर्त की शुरुआत के साथ ही अपना नामांकन दाखिल करना प्रारंभ कर दिया है।

इसी कड़ी में बुरारी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक संजीव झा ने नामांकन से पहले टेन न्यूज से विशेष बातचीत में बड़ा ऐलान कर दिया। संजीव झा ने बातचीत के दौरान कई बड़े खुलासे किए। टेन न्यूज द्वारा पूछे जाने पर कि “नामांकन के मौके पर बुरारी की जनता से आप क्या विशेष अपील करेंगे? “इस पर उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में अपने क्षेत्र का खूब विकास किया है। यहां पर मेरे आने से पहले कहीं ना तो नाली थी, ना गली थी, ना साफ पानी की सुविधा थी और ना ही सीवर था। कई जगहों पर तो बिजली की भी व्यवस्था नहीं थी। आज उन सब जगहों पर हमने ये सारी सुविधाऐं मुहैया कराया। इससे मुझे लगता है कि बुरारी की जनता एक बार फिर मुझ पर अपना विश्वास जताएगी। जनता खुद कह रही है कि हमें पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर अबकी बार प्रचंड बहुमत से जीतना है। बुरारी की जनता ने मेरे चुनाव की मुहिम को अपने हाथ में ले लिया है। उन्होंने कहा कि जब जनता किसी चीज को अपने हाथ में ले लेती है तो मुझे कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

टेन न्यूज संवाददाता ने AAP प्रत्याशी संजीव झा से पूछा कि जिस तरह से दिल्ली चुनाव में पूर्वांचल का मुद्दा महत्वपूर्ण बन गया है , ऐसे में आप खुद पूर्वांचली होने के नाते इस मुद्दे को कैसे देखते हैं? इसका जवाब देते हुए झा ने कहा कि इस मुद्दे के दो पहलू हैं। पहला यह कि आज से पहले दिल्ली में पूर्वांचली तिरस्कृत रहते थे, लेकिन इस चुनाव में ये केंद्र में हैं। वहीं दूसरा पहलू यह है कि बीजेपी आज भी पूर्वांचल के लोगों को तिरस्कृत करने का काम कर रही है। 2013 से पहले जब हम देखते हैं तो पता चलता है कि जब कोई भी पूर्वांचली दोनों विपक्षी पार्टियों से टिकट मांगने जाता था तो उसे अपमानित किया जाता था। लेकिन जब से आम आदमी पार्टी अस्तित्व में आई तब से पूर्वांचली को टिकट दिया और जीत कर भी आए, उस दिन से हम पूर्वांचली दिल्ली के चुनाव में केंद्र बिंदु बन गए हैं।

संजीव झा ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नड्डा जी ने सदन में पूर्वांचलियों की तुलना रोहिंग्या के साथ की, उससे मैं बहुत व्यथित हुआ। पूर्वांचल के लोग जब से दिल्ली में आकर रह रहे हैं और दिल्ली के विकास में योगदान दे रहे हैं तो हम दिल्ली के विकास में बराबर के भागीदार हैं। हमारी रोहिंग्या के साथ कैसे हमारी तुलना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अपने नेताओं को हम पूर्वांचल के लोगों को तिरस्कृत करने का प्रशिक्षण देते हैं और वो मीडिया में आकर उनके बयान को उजागर कर देते हैं। लेकिन दिल्ली में पूर्वांचल के लोग अब काफी सशक्त हो चुके हैं, अब उन्हें दरकिनार नहीं कर सकते हैं।

टेन न्यूज संवाददाता ने संजीव झा से पूछा कि इस बार के चुनाव में AAP पर आरोप लग रहा है कि सनातन सेवा समिति का गठन करके धर्म की राजनीति करने लगी है, जबकि आपलोगों का आरोप है कि बीजेपी ने पूर्वांचल बहुल क्षेत्र में भी पूर्वांचल के लोगों को टिकट नहीं दिया। इन आरोपों को आप कैसे देखते हैं?

जवाब देते हुए संजीव झा ने कहा कि 2020 में अरविंद केजरीवाल को एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए उकसाया गया, लेकिन जब उन्होंने पढ़ दिया, तब उसे सॉफ्ट और हार्ड हिंदुत्व में बांटने लगे। इसमें सॉफ्ट और हार्ड क्या होता है? हम हिन्दू हैं तो हैं। जब हम सरकार में हैं तो संविधान के अनुसार हमें सभी धर्मों का सम्मान करना पड़ेगा और इसी कड़ी में हमने सभी धर्म के लोगों के लिए 2016 से ही तीर्थयात्रा करा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी तो केवल नाटक करती है। जब हम हिन्दुओं के लिए कुछ करते है तो उन्हें मिर्ची लगती है, क्योंकि वे केवल हिन्दू को ही अपना वोट बैंक मानते हैं।

उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की जनता आपको आम आदमी पार्टी को गाली देने से नहीं स्वीकार करेगी बल्कि आपको हमसे अच्छा करके दिखाना होगा। लेकिन आप तो करेंगे नहीं। पूर्वांचल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल के बारह लोगों को टिकट दिया लेकिन जब आप बीजेपी से पूछने जाओ तो उनके पास कोई जवाब नहीं है। बीजेपी पूर्वांचल के सम्मान की बात करती है तो जब हमने बारह लोगों को दिया है, अगर वे चौदह लोगों को टिकट दे तो माने कि सम्मान करते है। झा ने कहा कि दिल्ली में जितना विकास का काम हुआ है उससे सबसे ज्यादा प्रवासी लोगों, जो अन्य राज्यों से आए है उनको लाभ हुआ है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान संजीव झा के विपक्षियों पर आरोप और उनके दावे कितने सही साबित होते हैं, यह आने वाले 5 फरवरी के मतदान में ही देखने को मिलेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।