राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में प्रशासन का सख्त संदेश: “नियम मानें, जीवन बचाएं”
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (09 जनवरी, 2026): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर गौतम बुद्ध नगर के विकास भवन सभागार में एक अहम जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (CDO) डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने की, जबकि उप पुलिस आयुक्त (यातायात) डॉ. प्रवीण रंजन सिंह और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एआरटीओ डॉ. उदित नारायण पांडेय ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव शामिल हुए, जिन्हें यातायात नियमों (Traffic Rules) के सख्त अनुपालन की जिम्मेदारी समझाई गई। इस दौरान ग्राम सभा चौपालों (Village Chaupal) और आशा बहनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता (Road Safety Awareness) फैलाने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि संदेश जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचे।
एआरटीओ डॉ. उदित नारायण पांडेय ने हिट एंड रन (Hit and Run) मामलों, कैशलेस ट्रीटमेंट योजना (Cashless Treatment Scheme) और राहगीर योजना (Good Samaritan Scheme) की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों को एक सप्ताह तक 1.5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है, वहीं दुर्घटना में मदद करने वाले राहगीरों को 25 हजार रुपये तक का प्रोत्साहन एवं सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य लोगों को बिना डर के आगे आकर मानव जीवन बचाने के लिए प्रेरित करना है।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि सड़क सुरक्षा (Road Safety) केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का माध्यम है। उन्होंने ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों से अपील की कि वे ग्रामीणों को हेलमेट (Helmet), सीट बेल्ट (Seat Belt) के अनिवार्य उपयोग, ओवर स्पीडिंग से बचने और यातायात नियमों के पालन के लिए लगातार प्रेरित करें, ताकि जिला दुर्घटना मुक्त बन सके।

वहीं, उप पुलिस आयुक्त (यातायात) डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा है। उन्होंने नागरिकों से ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन जन सहयोग (Public Cooperation) के बिना सड़क सुरक्षा का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।