ग्रेटर नोएडा में दूषित जलापूर्ति से फैल रही बीमारियां, RWA सदस्यों ने किया खुलासा!

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (08/01/2026): ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-1 में पानी की गुणवत्ता को लेकर बड़ी समस्या सामने आई है। इलाके में दो से तीन जगहों पर पाइपलाइन टूटने की वजह से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है और कई निवासी बीमार भी पड़ चुके हैं।

टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए RWA अध्यक्ष प्रमोद भाटी (Pramod Bhati) ने कहा कि, दूषित पानी की समस्याओं की जानकारी उन्हें दो दिन पहले ग्रुप में आए मैसेज से मिली। विजय सिंह नाम के निवासी ने कॉल करके बताया कि उनके घर में आने वाला पानी बेहद गंदा और बदबूदार है। उन्होंने बाल्टी में पानी भरकर दिखाया, जिसमें तेज़ दुर्गंध थी। शिकायत मिलते ही यह मामला तुरंत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को फॉरवर्ड किया गया।

मौके पर पहुँची प्राधिकरण की टीम ने खुदाई कर जांच की। जांच में सामने आया कि यहाँ तीन तरह की पाइपलाइनें एक साथ चल रही हैं, सीवर लाइन, रेन वाटर चैंबर और शुद्ध पानी की लाइन। शुद्ध पानी की पाइपलाइन डैमेज होने की वजह से उसमें सीवर का रिसा हुआ पानी भर गया था। जब सप्लाई शुरू हुई तो सबसे पहले वही दूषित पानी घरों में पहुंचा, जिसे कई लोगों ने अनजाने में पी लिया।

दूषित पानी पीने से करीब 18 से 20 लोगों की तबियत खराब हुई। कई लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई। जानकारी मिलने पर CMO ऑफिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को दवाइयाँ वितरित की गईं। कुछ लोगों ने निजी डॉक्टरों से भी इलाज कराया और अब उनकी स्थिति में सुधार है।

RWA मेंबर विजय सिंह ने बताया कि बच्चों की तबियत 10–12 दिन से खराब थी, लेकिन लोग इसे मौसम की वजह समझते रहे। सोमवार को जब सप्लाई का पहला पानी आया तो वह पीला और बहुत बदबूदार था। पानी की बदबू कमरे में फैल गई और टिकना मुश्किल हो गया। पड़ोस में पूछने पर पता चला कि कई घरों में लोग बीमार हैं और पानी से दुर्गंध आ रही है। इसके बाद कई परिवारों ने सप्लाई का पानी बंद कर दिया और बोतलबंद पानी उपयोग करने लगे।

निवासी अमित कपासिया ने बताया कि 45 दिन पहले उनके बच्चों और मां को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी। पानी में स्मेल आने के बाद उन्होंने RWA को सूचना दी। जांच में स्पष्ट हुआ कि पाइपलाइन में कहीं लीक है और उसी से दूषित पानी मिल रहा है।

एक अन्य निवासी ने बताया कि शुरुआत में पत्नी ने पानी में गंध की शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। हालांकि जब आसपास के 5-6 घरों में लोग बीमार पड़ने लगे, तब गंभीरता समझ में आई। RWA ने तुरंत एक्शन लिया और फॉल्ट तलाश कर प्राधिकरण को जानकारी दी। उनका कहना है कि साफ पानी हर किसी का हक है, लेकिन उन्हें गटर जैसा पानी पीना पड़ा, जिससे बड़ा नुकसान हुआ।

निवासियों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। लगभग 6 महीने से सप्लाई के शुरुआती 10–15 मिनट गंदा पानी आता रहा, लेकिन लोग उस पर ध्यान नहीं दे रहे थे। अब जब बीमारी फैलने लगी तो इसका असली कारण सामने आया। प्राधिकरण ने पाइपलाइन की मरम्मत तो कर दी है, लेकिन सीवर और ड्रेनेज लाइन का मूल फॉल्ट अभी भी ठीक नहीं हुआ है।

लोगों की मांग है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्थायी समाधान करे, सीवर और वाटर सप्लाई लाइन को सही तरीके से अलग करे और सुनिश्चित करे कि भविष्य में किसी भी परिवार को ऐसे दूषित पानी की समस्या का सामना न करना पड़े।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।