राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर ड्राइविंग स्कूल एसोशिएशन, गौतमबुद्ध नगर के पदाधिकारियों ने दी विशेष जानकारी

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (06/01/2026): 6 जनवरी (मंगलवार ) को गौतमबुद्ध नगर में सड़क दुर्घटनाओं पर नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ के तहत ग्रेटर नोएडा में बोडाकी जंक्शन के समीप एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र सिंह भाटी (पूर्व मंत्री व सदस्य विधान परिषद) रहे। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों और मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसका आयोजन ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर ने किया।

मुख्य अतिथि नरेंद्र भाटी ने स्थानीय युवाओं को संबोधित करते हुए कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा “सरकार सजग है, अधिकारी सड़कों पर खड़े हैं, लेकिन हम नहीं सुधर रहे। हमारे जिले में जमीन मिलने के बाद पैसा आया है, जिससे 100 में से 90 प्रतिशत लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। अभी हाल ही में रौनी का एक इकलौता बेटा शराब के कारण दुर्घटना का शिकार हुआ। लाल बत्ती तोड़ना लोगों ने अपना धर्म बना लिया है, जो कि अत्यंत दुखद है।

DCP ट्रैफिक डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने जोर देते हुए कहा “यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी वाहन चालक नियमों का पालन करें, सड़क पर उचित दूरी बनाकर चलें और ट्रैफिक सिग्नल्स का सम्मान करें। जीवन बहुत महत्वपूर्ण है, इसे सजो कर रखें और सुरक्षित यात्रा पूरी करें।”

ARTO उदित नारायण पांडे ने विस्तार से बताते हुए कहा कि ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर्स की भूमिका एक गुरु के समान है। उन्होंने कहा “हमने निर्देश दिए हैं कि ड्राइवरों को सिमुलेटर ट्रेनिंग, थ्योरी और फिर प्रैक्टिकल रोड ट्रेनिंग दी जाए। उन्हें ओवरटेकिंग, स्पीड लिमिट और मोबाइल के प्रयोग से बचने के लिए प्रशिक्षित करना अनिवार्य है।”सरकारी योजनाओं और सुरक्षा उपायों पर चर्चा ARTO ने सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशियों और सुरक्षा कवच के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा कहा सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए अब कैशलेस इलाज का प्रावधान है।

आगे ARTO उदित नारायण पांडे ने कहा कि घायलों की मदद करने वालों को ‘राहवीर’ के रूप में 25,000 का इनाम दिया जाएगा। अगर अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट होने पर मृत्यु की स्थिति में ₹2 लाख और घायल होने पर ₹50,000 की सहायता दी जाती है। उन्होंने हेलमेट को ‘सुरक्षा कवच’ और सीट बेल्ट को ‘सीने की ढाल’ की संज्ञा दी। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण देश की जीडीपी को सालाना लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होता है। हर तीन मिनट में एक मौत हो रही है, जिसे रोकना हमारा सामूहिक संकल्प है।

ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप भाटी ने सुरक्षा में कोताही बरतने वाले कारकों पर प्रकाश डाला और कहा “लोग गाड़ियों में ब्लैक फिल्म, चौड़े एलॉय व्हील लगवाते हैं और पीछे नंबर प्लेट नहीं लगाते ताकि चालान से बच सकें। यह हादसों का मुख्य कारण है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन आदतों को बदलें।”

उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा”गूगल पर विज्ञापन देकर अवैध मोटर ट्रेनिंग स्कूल लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ये लोग केवल पैसे के लालच में अधूरी शिक्षा देते हैं, जिससे भविष्य में एक्सीडेंट बढ़ते हैं। प्रशासन को इन पर लगाम लगानी चाहिए।”

‘जीरो फेटलिटी’ का संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा सुरक्षा की शपथ लेने के साथ हुआ। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गौतम बुद्ध नगर को ‘जीरो फेटलिटी डिस्ट्रिक्ट’ (Zero Fatality District) बनाने के लिए कार्ययोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के लक्ष्य के अनुसार, सड़क दुर्घटनाओं को 50% तक कम करने के लिए यह जागरूकता अभियान पूरे महीने संचालित रहेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।