राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर DCP Traffic Noida डॉ प्रवीन रंजन और ARTO उदित नारायण पांडे ने दी विशेष जानकारी

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (06/01/2026): गौतमबुद्ध नगर जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से आज मंगलवार, 6 जनवरी को “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 6 जनवरी 2026 को बोडाकी जंक्शन के समीप आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का नेतृत्व जिसमें मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह भाटी (पूर्व मंत्री व सदस्य विधान परिषद) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में DCP ट्रैफिक डॉ. प्रवीन रंजन सिंह और ARTO उदित नारायण पांडे ने ड्राइविंग स्कूल के इंस्ट्रक्टर्स और वाहन चालकों को संबोधित करते हुए सुरक्षित यातायात के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। जिसका आयोजन ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर ने किया।

DCP ट्रैफिक डॉ. प्रवीन रंजन ने टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए कहा की “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज मोटर ड्राइविंग स्कूल वालों के, उनके एसोसिएशन ने इस जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें हमारे जनप्रतिनिधि नरेंद्र भाटी, विधान परिषद सदस्य, उन्होंने भाग लिया, एआरटीओ साहब दोनों लोग हैं, और सभी लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि यातायात सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें, सड़क पर उचित दूरी बना कर चलें, जो ट्रैफिक सिग्नल हैं उनका पालन करें, सुरक्षित चलें और लोगों को भी सुरक्षित सड़क पर चलने दें। यही संदेश है, जीवन बहुत महत्वपूर्ण है, इसको सजो कर रखें और यातायात नियमों का पालन करते हुए अपनी यात्रा को पूरी करें।

ARTO उदित नारायण पांडे ने टेन न्यूज नेटवर्क से अपनी बातचीत में कहा”ये राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत जो हमारा मोटर ड्राइविंग स्कूल का एसोसिएशन है नोएडा का, वो सारे इंस्ट्रक्टर उपस्थित थे। स्कूल के टीचर जिन्हें हम कहते हैं, और आप खुद समझती हैं कि जो इंस्ट्रक्टर होता है, उसका ड्राइवर को तैयार करने में बहुत बड़ा रोल होता है। जैसे एक बीज से वृक्ष बनता है, वैसे ही इंस्ट्रक्शन की छोटी-छोटी इंस्ट्रक्शन से हमारे कुशल ड्राइवर तैयार होते हैं”।

आगे ARTO उदित नारायण पांडे ने कहा कि हमारे इंस्ट्रक्टर्स को ये बताया गया कि ये जब भी ड्राइविंग सिखाएंगे, तो पहले तो सिमुलेटर पर प्रॉपर ट्रेनिंग देते हैं, उनको सामान्य थ्योरी की जो जानकारी है वो देते हैं, फिर प्रैक्टिकल करने के लिए रोड पर भी हम लाते हैं। रोड पर कैसे हमें ओवरटेक करना है, कैसे हमें स्पीड लिमिट का पालन करना है, हमें ओवरस्पीड नहीं करना है, प्लस कैसे मोबाइल अगर फ़ोन बज रहा है, तो कैसे गाड़ी को हमें किनारे खड़ी करके बात करना है, गाड़ी चलाते समय किसी भी स्थिति में हमें ड्रिंक करके गाड़ी नहीं चलानी है, जो ब्लैक स्पॉट हैं उनपे विशेष सावधानी रखनी है। इन सारे बिंदुओं पर चर्चा हुई। जितने सड़क चिन्ह हैं उनके बारे में भी चर्चा हुई।

ARTO उदित नारायण पांडे ने कहा कि “साथ ही जो सरकार की योजनाएं हैं, जैसे हमारा कैशलेस ट्रीटमेंट योजना। अगर मोटर एक्सीडेंट में कोई व्यक्ति घायल होता है, तो उसके ट्रीटमेंट के लिए अब एक्ट आ गया है कि हमारा जो ट्रीटमेंट होगा, जो मोटर एक्सीडेंट विक्टिम होगा, उसका कैशलेस ट्रीटमेंट किया जाएगा। उसके बारे में जानकारी दी गई। जो गुड सेमेरिटन हैं, उन्हें अब राहवीर के नाम से जानते हैं। राहवीर वो व्यक्ति होता है जो सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करता है और उसके लिए हमारी भारत सरकार ने ₹25,000 का इनाम भी घोषित किया है। उसके लिए प्रचार-प्रसार किए गए।

आगे उन्होंने कहा कि ऐसे ही जो हमारे सड़क सुरक्षा मित्र हैं, उनकी जानकारी दी गई। साथ ही हिट एंड रन के, अगर हिट एंड रन में कोई गाड़ी एक्सीडेंट करके भागती है और उसका नंबर पता नहीं चलता, तो उसके प्रावधान हैं, जो उसकी भी पूरी जानकारी दी गई। हिट एंड रन में हमारी अगर डेथ हो जाती है, तो सरकार ₹2 लाख सहायता देती है, साथ ही अगर घायल हो जाते हैं तो ₹50,000 की सहायता उनके द्वारा दी जाती है”।

ARTO उदित नारायण पांडे ने कहा कि इसी प्रकार मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल बना हुआ है हमारा, जो हमारे एक्सीडेंट के दावे होते हैं, उनका निपटारा करता है। इन सारी चीजों की जानकारी दी गई। ये हमारे इंस्ट्रक्टर हैं, ये संख्या में जरूर अभी सैकड़े के आसपास हैं, लेकिन ये एक सैकड़े ये 1000 और 1000 से 1 लाख के बराबर हैं और इनके माध्यम से हम ये संदेशा पूरे जनपद में फैलाएंगे। गौतम बुद्ध नगर हमेशा शिक्षा और संस्कार में आगे रहा है, ये गुरु द्रोणाचार्य की धरा है और यहाँ पर हमेशा गुरु के रूप में सम्मान किया गया है लोगों का। उन्होंने कौरवों और पांडवों को सबको शिक्षा दी थी। जैसे गाड़ी है, गाड़ी भी शिक्षा की जरूरत है, ड्राइविंग में भी शिक्षा की जरूरत है।

आगे उन्होंने कहा कि एक योद्धा जैसे ड्रिंक एंड ड्राइविंग करके युद्ध नहीं लड़ सकता, वैसे एक ड्राइवर भी ड्रिंक करके ड्राइविंग अच्छे से नहीं कर सकता। एक योद्धा जैसे युद्ध में निकलता है, तो उसके सीने पे एक ढाल भी होती है और सिर पर भी एक सुरक्षा कवच होता है, वैसे ही सड़क पर भी चलते समय हमें सीने के ढाल के रूप में सीट बेल्ट और सड़क में सुरक्षा कवच के रूप में हेलमेट का प्रयोग करना है। इन सब बातों से हमने ये जाना कि ड्राइविंग वास्तव में एक देश की बहुत बड़ी आवश्यकता है। अगर हमें विकसित भारत बनाना है 2047 का, तो हमें रोड एक्सीडेंट कम से कमतर पर लाना होगा। इसी के क्रम में हमारे माननीय मुख्यमंत्री महोदय 50% तक रोड एक्सीडेंट घटाने की बात करते हैं।

ARTO उदित नारायण पांडे ने कहा कि लगभग 3 लाख करोड़ रुपए प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना के चलते हमारे जीडीपी का लॉस हो रहा है। इसको रोकने के लिए जरूरी है कि हम सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें, जिससे दुर्घटनाएं कम से कम हों। हमारे पुलिस पर, हमारे हॉस्पिटल्स पर, या हमारी अर्थव्यवस्था पर जो प्रभाव पड़ रहा है, इतना ही नहीं हमारी जो मशीनरी होती है, जैसे एक्सीडेंट होता है तो कार भी डैमेज होती है, बस भी डैमेज होती है, ट्रक भी डैमेज होता है, और उसका बर्डन हमारी जुडिशरी पर भी आता है कोर्ट-कचहरी मुकदमे के चक्कर में।

आगे उन्होंने कहा कि तो इन सबके लिए जरूरी है कि अगर हम सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाना सीखेंगे और सुरक्षा को पहले ले करके हम आगे बढ़ेंगे, तो निश्चित सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। और जब दुर्घटनाओं में कमी आएगी तो हमारे हॉस्पिटल का लोड, हमारे पुलिस का लोड, हमारे कोर्ट-कचहरी का लोड भी कम होगा और हम वो विकसित भारत का सपना जो देख रहे हैं, उस सपने के हम करीब पहुँच जाएंगे, क्योंकि कोई भी विकास सुरक्षा के बिना अधूरा होता है।

ARTO उदित नारायण पांडे ने कहा कि सुरक्षा में आप जान ही रहे हैं कि सड़क दुर्घटनाएं जो हो रही हैं, वो अन्य किसी भी दुर्घटना से ज्यादा भयंकर हैं, ज्यादा लोगों की डेथ हो रही है। एक साल में 1.5 लाख से ऊपर लोगों की डेथ हो रही है, हर तीन मिनट में एक मौत हो रही है। इसे आज हम संकल्प लेकर के, जैसा कि हमारे अनिल शर्मा ने बताया कि वास्तव में सुरक्षा का संकल्प का दिन है, ये कोई केवल भाषण का दिन नहीं है। तो ये संकल्प को दोहराया गया और सबने एक साथ शपथ ली कि अब हम सुरक्षा को, संकल्प को, इस मुहिम को व्यवहार में लाएंगे और अपने जिले को दुर्घटना रहित जिला के रूप में चिन्हित कराएंगे। जीरो फेटलिटी (Zero Fatality) डिस्ट्रिक्ट के रूप में भी जो कार्ययोजना हमें दी गई है, हमारे डीसीपी सर के माध्यम से, हम उस योजना को भी सर्वाधिक कार्यान्वित कर रहे हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।