WhatsApp कॉल से ‘डिजिटल अरेस्ट’, दिल्ली की बुजुर्ग महिला से करोड़ों की साइबर ठगी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (04 January 2026): दिल्ली में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर डराकर और धमकाकर 1.34 करोड़ रुपये ठग लिए गए। साइबर ठगों ने WhatsApp कॉल के जरिए खुद को पुलिस अधिकारी बताकर महिला को जाल में फंसाया और करीब एक महीने तक मानसिक दबाव में रखा। इस दौरान महिला को कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी का डर दिखाया गया।

पीड़िता की बेटी मोनिका मनचंदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 नवंबर 2025 को उनकी मां के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वालों ने खुद को दरियागंज थाने का पुलिस अधिकारी बताया और महिला पर गंभीर आरोप लगने का दावा किया। इसके बाद ठगों ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ की बात कहकर लगातार संपर्क में रहकर महिला को भयभीत किया और पैसों की मांग शुरू कर दी।

डर के माहौल में बुजुर्ग महिला चार बार बैंक ऑफ महाराष्ट्र पहुंचीं और अलग-अलग बैंकों के खातों से कुल 1 करोड़ 34 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पुलिस के अनुसार, एक्सिस बैंक से 1.20 करोड़ रुपये, इंडसइंड बैंक से 8 लाख रुपये, एसबीआई से 5 लाख रुपये और फेडरल बैंक से 1.93 लाख रुपये अलग-अलग खातों में भेजे गए। इसके साथ ही साइबर ठगों ने महिला का आधार कार्ड और पैन कार्ड भी हासिल कर लिया।

पीड़िता की बेटी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 25 दिसंबर 2025 को मामला दर्ज किया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) धोखाधड़ी, 319 प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी, 308 जबरन वसूली और 61(2) आपराधिक साजिश के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ठगी की रकम कई खातों में ट्रांसफर की गई है और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।