नोएडा सेक्टर-113 पुलिस को बड़ी सफलता, दोपहिया वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (31/12/2025): पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने एक बड़ी और सराहनीय कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की गई कुल नौ मोटरसाइकिलें और एक कटी हुई मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 को थाना सेक्टर-113 की टीम ने एफएनजी सर्विस रोड स्थित ग्रीन बेल्ट, सेक्टर-123 नोएडा से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान फूल सिंह उर्फ मोनू, राजेन्द्र उर्फ छोटे और राजपाल उर्फ भोला के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में पहले रेकी करते थे और मौका मिलने पर मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे।

अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि चोरी के बाद वे या तो मोटरसाइकिलों को काटकर उनके पार्ट्स अलग कर देते थे या फिर पूरी मोटरसाइकिल को ग्राहक की मांग के अनुसार जिला बदायूं ले जाकर बेच देते थे। चोरी से मिलने वाली रकम को वे आपस में बराबर बांटकर खर्च कर लेते थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जिनमें थाना सेक्टर-113 और थाना फेस-3 नोएडा में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे पंजीकृत हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में फूल सिंह उर्फ मोनू पुत्र कैलाश, निवासी ग्राम सिहोरा थाना जुनावई जिला संभल (वर्तमान पता ग्राम बबराला थाना बबराला जिला संभल), राजेन्द्र उर्फ छोटे पुत्र कुंवरपाल निवासी वार्ड नंबर-03 नई कॉलोनी दहगवां थाना जरीफनगर जिला बदायूं तथा राजपाल उर्फ भोला पुत्र ज्ञानी निवासी अंबेडकर कॉलोनी नई बस्ती दहगवां थाना जरीफनगर जिला बदायूं शामिल हैं। सभी अभियुक्तों की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे और निशानदेही से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई नौ मोटरसाइकिलें और एक कटी हुई मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए हैं। बरामद वाहनों में हीरो स्प्लेंडर, हीरो स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर प्रो, बजाज डिस्कवर और पल्सर जैसी मोटरसाइकिलें शामिल हैं। इनमें से कुछ वाहन बिना नंबर प्लेट के थे, जबकि कुछ के इंजन अथवा अन्य पार्ट्स गायब पाए गए।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने इस कार्रवाई को वाहन चोरी पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता बताते हुए आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। यह पूरी कार्रवाई थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस टीम की सतर्कता और मेहनत का परिणाम मानी जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।