Active NGOs Group की बैठक में उठीं नोएडा के विकास, स्वच्छता, महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी अहम मांगें
टेन न्यूज नेटवर्क
Noida News (30/12/2025): नोएडा शहर को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाने और स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर हाल ही में ‘Active NGOs Group’ की एक महत्वपूर्ण अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई। इस बाबत टेन न्यूज नेटवर्क की टीम ने नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय समाजसेवियों और प्रमुख NGO संचालकों से खास बातचीत की।
ग्रामीण विकास और लंबित परियोजनाएं: डॉ. रंजन तोमर, नोवरा
डॉ. रंजन तोमर ने ग्रामीण क्षेत्रों के ‘सिविक इश्यूज’ पर चिंता जताई। उन्होंने मांग की कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ गांवों की आरडब्ल्यूए और समितियों के साथ नियमित बैठकें करें। साथ ही, भंगेल और चिल्ला एलिवेटेड रोड जैसे धीमे चल रहे प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करने और गांवों में प्रदूषण व गंदगी की समस्या का धरातल पर समाधान करने की अपेक्षा की।
थैलेसीमिया मुक्त नोएडा और वास्तविक स्वच्छता: प्रो. सुनीता जैटली (होल बीइंग ह्यूमैनिटी फाउंडेशन)
प्रो. सुनीता जैटली ने थैलेसीमिया स्क्रीनिंग को केवल जिला अस्पताल तक सीमित न रखकर पूरे गौतमबुद्ध नगर में विस्तारित करने का सुझाव दिया। साथ ही, उन्होंने जोर दिया कि स्वच्छता का जो ‘तमगा’ नोएडा को मिलता है, वह धरातल पर भी इंदौर की तरह साफ दिखना चाहिए।

महिला सुरक्षा और अतिक्रमण पर रोक: रेणु बाला शर्मा (महिला उन्नति संस्था)
रेणु बाला शर्मा ने सेक्टर 44 जैसे रिहायशी इलाकों में खाली मैदानों को कूड़ाघर बनने से रोकने की मांग की। उन्होंने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए आवासीय क्षेत्रों में शराब की दुकानों और रात में होने वाले शोर (Noise Pollution) पर सख्त कार्रवाई की अपेक्षा की।
जनप्रतिनिधियों और NGOs के साथ सामंजस्य: डॉ. अशोक श्रीवास्तव (नवरत्न फाउंडेशन्स)
डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने नोएडा प्राधिकरण और आम जनता के बीच सामंजस्य की कमी को रेखांकित किया। उन्होंने सुझाव दिया कि प्राधिकरण ‘Active NGO Group’ की 115 संस्थाओं के साथ मिलकर काम करे। उन्होंने गरीब तबके के लिए किफायती आवास योजनाएं लाने की भी अपील की।
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार: नोएडा लोक मंच
नोएडा लोकमंच संस्था ने सेक्टर 12 स्थित दवा बैंक के लिए अतिरिक्त जगह की मांग की ताकि वहां अल्ट्रासाउंड और ईसीजी जैसी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने प्राधिकरण से गरीब मरीजों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और वित्तीय सहयोग की अपेक्षा की है।

कलाकारों के लिए ऑडिटोरियम और नगर निगम की मांग: डॉ. कल्पना भूषण (कल्पना कला केंद्र)
डॉ कल्पना भूषण ने नोएडा में कलाकारों के लिए एक आधुनिक ऑडिटोरियम बनाने की मांग की ताकि उन्हें दिल्ली न जाना पड़े। साथ ही, उन्होंने शहर की व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से संभालने के लिए नोएडा में ‘नगर निगम’ जैसा बोर्ड या कमेटी बनाने का सुझाव दिया।
प्लास्टिक मुक्त नोएडा: इटरनल एनर्जी फाउंडेशन
इंटरनल एनर्जी फाउंडेशन ने नोएडा को पूरी तरह ‘ग्रीन सिटी’ बनाने के लिए बाजारों और किराने की दुकानों में पॉलीथीन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और पर्यावरण संरक्षण में जमीनी कार्यकर्ताओं को सहयोग देने की अपेक्षा जताई।
गांवों की सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था: मीनाक्षी त्यागी (नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन)
मीनाक्षी त्यागी ने गांवों और सरकारी स्कूलों के बाहर खुली नालियों और वहां फैली गंदगी पर चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि जब तक पॉलीथीन का स्रोत बंद नहीं होगा और गांवों की नालियां साफ नहीं होंगी, तब तक शहर वाकई ‘नंबर वन’ नहीं बन पाएगा।
अन्त्येष्टि स्थल पर पार्किंग और लाइब्रेरी का विस्तार: अन्य समाजसेवी
सेक्टर 94 स्थित अन्त्येष्टि स्थल पर पार्किंग की गंभीर समस्या को दूर करने की मांग की गई ताकि वीआईपी मूवमेंट के दौरान जाम न लगे। साथ ही, युवाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में नई लाइब्रेरी हेतु जगह उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।