नववर्ष पर सांसद डॉ. महेश शर्मा का आह्वान: जन भागीदारी से विकास, स्वच्छता और राष्ट्र निर्माण का संकल्प

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (29/12/2025): नव वर्ष 2026 की शुरुआत पर गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने क्षेत्र के विकास, जनता की अपेक्षाओं और आने वाले वर्ष की प्राथमिकताओं को लेकर विशेष बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नववर्ष संदेश के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं, विकास कार्यों, रोजगार और क्षेत्र से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर अपनी बात रखी।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर टेन न्यूज से खास बातचीत में डॉ. महेश शर्मा ने क्षेत्रवासियों को संदेश देते हुए कहा कि हर नया वर्ष हमें नई ऊर्जा, नए संकल्प और नए संपर्क के साथ आगे बढ़ने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच के अनुसार हर विशेष अवसर पर हमें राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ पारिवारिक सुख-समृद्धि का भी ध्यान रखना चाहिए। डॉ. महेश शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे धर्म, जाति और बिरादरी से ऊपर उठकर “मेरा देश, मेरा भारत” के भाव के साथ यह संकल्प लें कि भारत कैसे आगे बढ़े और शिखर पर पहुंचे।

डॉ महेश शर्मा ने कहा कि केवल भाषण देना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि स्वच्छता, हरियाली, ट्रैफिक व्यवस्था और प्रदूषण जैसे छोटे-छोटे कार्यों में हर नागरिक का व्यक्तिगत योगदान होना चाहिए। कमियां निकालने से पहले समाधान और सुझाव देना जरूरी है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वर्ष 2026 में अपने परिवार के साथ-साथ क्षेत्र, प्रदेश और देश के लिए भी कुछ करने का संकल्प लें और उसे पूरा करें।

गौतम बुद्ध नगर के विकास को लेकर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसकी कोई सीमा नहीं होती। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र अब प्रदेश, देश और दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और सड़क कनेक्टिविटी मजबूत हुई है। दिल्ली–मुंबई कॉरिडोर, ईस्टर्न पेरिफेरल, गौतम बुद्ध नगर से लखनऊ और आगरा को जोड़ने वाली सड़कों पर तेजी से काम हुआ है। दनकौर के पास नई सड़क परियोजना पर कार्य जारी है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिससे आम जनता को सुविधाएं मिलेंगी। बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए खुर्जा थर्मल पावर प्लांट की दो इकाइयां कार्यशील हैं और भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर विस्तार की योजना भी है। किसानों से जुड़े लंबे समय से लंबित मुद्दों, जैसे 64 प्रतिशत और 7 प्रतिशत मुआवजे से संबंधित मामलों को समयबद्ध तरीके से सुलझाने पर भी उन्होंने जोर दिया।

संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर बात करते हुए डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो निर्माण, ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट बड़ी समस्या है। इसके अलावा किसानों की समस्याएं और बढ़ता प्रदूषण भी प्रमुख मुद्दे हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स को नियंत्रित करने और जनता के सहयोग से समाधान निकालने के विषय पर संसद में चर्चा की जाएगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के विकास और युवाओं के भविष्य के लिए एक बड़ा अवसर है। शिक्षा, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत कानून व्यवस्था के साथ गौतम बुद्ध नगर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खुद को सक्षम बनाएं और भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।