नववर्ष पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट: ड्रिंक एंड ड्राइव, आतिशबाज़ी और भीड़ पर सख़्त नज़र

टेन न्यूज नेटवर्क

Gautam Buddh Nagar News (29 दिसंबर 2025): नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह अलर्ट मोड में है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा ने स्पष्ट किया कि नए साल का जश्न उत्साह और खुशियों के साथ मनाया जाए, लेकिन किसी भी स्थिति में कानून, सुरक्षा और सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन न हो। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सावधानी बरतें, केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और शराब पीकर वाहन चलाने से पूरी तरह बचें। यदि किसी ने ड्रिंक की है तो वाहन ऐसे व्यक्ति से ही चलवाएँ जिसने शराब का सेवन न किया हो।

एडिशनल सीपी राजीव नारायण मिश्रा ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से विशेष बातचीत में बताया कि जिले में आतिशबाज़ी पूरी तरह प्रतिबंधित (Prohibited) है और खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को देखते हुए नागरिकों को अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दिखानी होगी। रेड लाइट पर वाहन का इंजन बंद रखना और ग्रीन सिग्नल पर ही स्टार्ट करना जैसे छोटे कदम भी प्रदूषण नियंत्रण में योगदान (Contribution) दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक सभ्य नागरिक (Civilized Citizen) होने के नाते पर्यावरण की सुरक्षा भी हम सभी का दायित्व है।

पुलिस बंदोबस्त की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मॉल्स, मेट्रो स्टेशनों और संवेदनशील (Sensitive) इलाकों में पुलिस की तैनाती की जा रही है। मोबाइल पार्टियां, पीसीआर और 112 सेवा को पूरी तरह सेंसिटाइज (Sensitize) किया गया है, वहीं महिला पुलिसकर्मियों की भी विशेष तैनाती रहेगी। ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी, जिससे लोगों को आने-जाने में अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े और वे सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुँच सकें।

राजीव नारायण मिश्रा ने यह भी कहा कि पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर हॉटस्पॉट्स (Hotspots) चिन्हित किए गए हैं, जहाँ विशेष निगरानी रखी जाएगी। सीसीटीवी (CCTV) कमांड कंट्रोल सेंटर 24×7 सक्रिय रहेगा और सीनियर अधिकारियों द्वारा उसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। मॉल्स और उन स्थानों पर जहाँ शराब (Liquor) सर्व होती है, वहाँ एंटी-ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत सख़्त चेकिंग की जाएगी, ताकि किसी की लापरवाही से दूसरों की जान खतरे में न पड़े।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी स्थान पर जाने से पहले यह अवश्य सुनिश्चित करें कि वह सुरक्षित है और ओवर-क्राउडेड (Overcrowded) नहीं है। विवेक और छोटी-छोटी सावधानियों के साथ नए साल का स्वागत किया जाए, ताकि नववर्ष 2026 सभी के लिए सुरक्षित, सुखद और शुभ साबित हो।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।