New Delhi News (26 December 2025): दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद सरकार ने GRAP-4 की कड़ी पाबंदियां हटा दी हैं। इसके साथ ही राजधानी में अब दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड BS-6 से नीचे की गाड़ियों को भी प्रवेश की अनुमति मिल गई है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल हालात सामान्य हैं, इसलिए वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्पष्ट किया कि BS-6 से कम मानक वाले वाहन अब दिल्ली में आधिकारिक रूप से अलाउड हैं, लेकिन लोगों को स्वेच्छा से ऐसे वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण जितना कम होगा, उतना ही शहर के लिए बेहतर होगा, इसलिए जरूरत न हो तो गैर-जरूरी वाहनों को राजधानी में लाने से बचना चाहिए।
पर्यावरण मंत्री ने यह भी साफ किया कि भले ही एंट्री की अनुमति दी गई हो, लेकिन प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्ती जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि ‘नो PUCC, नो फ्यूल’ का नियम पूरी सख्ती से लागू रहेगा और जिन गाड़ियों के पास वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं होगा, उन्हें ईंधन नहीं दिया जाएगा।
सिरसा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी पॉल्यूटिंग वाहन, चाहे वह BS-3 हो या BS-4, अगर तय मानकों पर खरा नहीं उतरेगा तो उस पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। खासतौर पर दिल्ली के बाहर से आने वाली गाड़ियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, क्योंकि अक्सर उनके पास PUCC नहीं होता। ऐसे मामलों में बिना किसी ढिलाई के कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में मौसम फिर बिगड़ सकता है। मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली में धुंध और स्मॉग बढ़ने की आशंका है, जिससे वायु गुणवत्ता पर फिर असर पड़ सकता है। ऐसे में हालात के अनुसार आगे दोबारा पाबंदियां भी लगाई जा सकती हैं।
पर्यावरण मंत्री ने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे सरकार के प्रयासों में सहयोग करें और प्रदूषण कम करने के लिए निजी वाहनों का सीमित उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जनभागीदारी से ही राजधानी की हवा को साफ रखा जा सकता है, खासकर तब जब मौसम दोबारा खराब होने के संकेत दे रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।