नोएडा की सुरक्षा पर पुलिस–RWA की साझा रणनीति, आयुक्त लक्ष्मी सिंह के साथ फोनरवा की अहम बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (24 दिसंबर, 2025): नोएडा शहर की कानून-व्यवस्था (Law & Order) को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के प्रतिनिधिमंडल ने गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था (City Security), यातायात प्रबंधन (Traffic Management) और नागरिक सहभागिता (Community Policing) से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि बीते समय में गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है और इसमें आरडब्ल्यूए की सक्रिय भूमिका रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि पुलिस विभाग और आरडब्ल्यूए के बीच बेहतर समन्वय (Coordination) के लिए संबंधित थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी अपने-अपने सेक्टर की आरडब्ल्यूए के साथ नियमित संपर्क बनाए रखें, जिससे स्थानीय स्तर पर समस्याओं का त्वरित समाधान (Quick Resolution) संभव हो सके।

फोनरवा के महासचिव के.के. जैन ने सेक्टरों में अनधिकृत ठेलों, हॉकरों और अस्थायी विक्रेताओं (Unauthorized Vendors) के कारण उत्पन्न यातायात जाम की समस्या पर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही बढ़ने से चोरी और आपराधिक घटनाओं (Crime Prevention) की आशंका बनी रहती है, जिस पर प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने आश्वस्त किया कि नोएडा में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरा पुलिस विभाग पूरी तत्परता (Alertness) के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए पुलिस की आंख और कान की तरह काम करती हैं और उनका सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही यह भरोसा भी दिलाया कि नोएडा निवासियों से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र किया जाएगा।

बैठक में फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन यादव, लाटसाहब लोहिया एडवोकेट, संजय चौहान, श्याम सिंह यादव, ओमवीर बंसल और कोशिंदर यादव उपस्थित रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।