नोएडा में अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13 जनवरी 2025): सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और दूरसंचार विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई दूरसंचार विभाग की लाइसेंस सर्विस एरिया (एलएसए) इकाई और प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के सहयोग से की गई। मौके से एक्सचेंज के निदेशक देवकी नंदन और प्रबंधक शिवम कुमार को गिरफ्तार किया गया।

दूरसंचार विभाग और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट को सूचना मिली थी कि सेक्टर-63 में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किया जा रहा है। जांच में यह खुलासा हुआ कि यह एक्सचेंज न केवल टेलीकॉम कंपनियों को वित्तीय नुकसान पहुंचा रहा था, बल्कि इसका इस्तेमाल हवाला लेनदेन, मादक पदार्थ तस्करी और धमकी भरे कॉल्स के लिए भी हो रहा था।

पुलिस और दूरसंचार विभाग ने जी ब्लॉक स्थित इस एक्सचेंज से बड़ी संख्या में हाईटेक उपकरण जब्त किए। इनमें एसबीसी सर्वर, दो सीपीयू, तीन इंटरनेट राउटर, आरजेआईएल एसआईपी ट्रंक (1350 टेलीफोन नंबर) और करीब 1200 सिम कार्ड शामिल हैं। जांच में सामने आया कि अवैध कॉल्स के कारण टेलीकॉम कंपनियों को प्रति कॉल 10 रुपये तक का नुकसान हो रहा था। इसके अलावा, सरकार को हर कॉल पर सात पैसे के राजस्व घाटे का सामना करना पड़ रहा था।

अधिकारियों के अनुसार, इस अवैध एक्सचेंज के माध्यम से की गई कॉल्स का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा था। यह स्थिति कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए इन कॉल्स को ट्रैक करना बेहद चुनौतीपूर्ण बना रही थी। ऐसे में यह एक्सचेंज देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, जब्त उपकरणों की गहन फॉरेंसिक जांच की जा रही है। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्कता और निगरानी को और कड़ा किया जाएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।