मेट्रो से घर तक सफर होगा आसान: DTC शुरू कर रहा है दो नए बस रूट, जानें पूरी डिटेल्स
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (23 दिसंबर, 2025): दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) को और अधिक मजबूत बनाते हुए दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation – DTC) ने मेट्रो इंटीग्रेशन (Metro Integration) और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी (Last Mile Connectivity) को बेहतर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राजधानी में यात्रियों की सुविधा और परिचालन दक्षता (Operational Efficiency) बढ़ाने के उद्देश्य से DTC दो नए बस रूट नंबर 192A और 212A शुरू करने जा रहा है। इस फैसले से आनंद विहार, कश्मीरी गेट, आज़ादपुर, मजलिस पार्क, शाहदरा सहित दिल्ली के 13 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों तक बस कनेक्टिविटी और सशक्त होगी।
परिवहन विभाग द्वारा किए गए रूट रैशनलाइज़ेशन (Route Rationalisation) के तहत मौजूदा रूट नंबर 212 (आनंद विहार ISBT से आनंद पर्वत) को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है। अब रूट 212 और नए रूट 212A पर नौ-नौ बसें चलाई जाएंगी। इससे बिना अतिरिक्त लागत बढ़ाए बस नेटवर्क कवरेज (Network Coverage) का विस्तार होगा और यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे। रूट 212A के शुरू होने से इस कॉरिडोर पर मेट्रो स्टेशनों की संख्या तीन से बढ़कर आठ हो जाएगी, जिसमें मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद, वेलकम, शाहदरा और मानसरोवर पार्क जैसे अहम इंटरचेंज पॉइंट (Interchange Points) शामिल हैं।
इसी तरह रूट नंबर 192 (कश्मीरी गेट ISBT से केशव नगर) का पुनर्गठन करते हुए चार बसें नए रूट 192A पर चलाई जाएंगी। यह नया रूट मॉडल टाउन, आज़ादपुर और मजलिस पार्क जैसे हाई-डिमांड मेट्रो स्टेशनों तक सीधी बस सुविधा देगा, जबकि कश्मीरी गेट, सिविल लाइंस, विधानसभा, विश्वविद्यालय और GTB नगर जैसे बड़े ट्रांजिट हब (Transit Hubs) भी मजबूत होंगे। इससे नॉर्थ और सेंट्रल दिल्ली के साथ बुराड़ी, कौशिक एन्क्लेव और केशव नगर क्षेत्रों के यात्रियों को खास राहत मिलने की उम्मीद है।
परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में यह पहल यात्रियों के लिए सुगम, समय की बचत करने वाला और पर्यावरण के अनुकूल (Eco-friendly) ट्रांसपोर्ट सिस्टम विकसित करने के विजन का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि नए रूट से यात्रा समय घटेगा, बस इंटरचेंज कम होंगे और फर्स्ट व लास्ट-माइल कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इससे निजी वाहनों पर निर्भरता घटेगी, ट्रैफिक जाम (Traffic Congestion) और प्रदूषण (Pollution) कम होगा तथा राजधानी की एयर क्वालिटी (Air Quality) में भी सुधार देखने को मिलेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।