श्रद्धा और संस्कृति के संग नोएडा में भव्य रूप से मनाया गया सष्टाप्रीति उत्सव

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (22/12/2025): आध्यात्मिक आस्था, सांस्कृतिक परंपराओं और भक्तिभाव का अनूठा संगम सष्टाप्रीति उत्सव के अवसर पर नोएडा में देखने को मिला। यह पावन आयोजन पूरे विधि-विधान और गरिमा के साथ संपन्न हुआ, जिसमें दक्षिण भारतीय समुदाय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम के प्रातःकालीन सत्र में नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम समाज में आपसी सद्भाव, एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।

सायंकालीन सत्र में कार्यक्रम को और भी विशेष रूप मिला, जब नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के उत्सव न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती देते हैं, बल्कि विभिन्न समुदायों के बीच सांस्कृतिक समन्वय को भी बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर वर्ल्ड मलयाली काउंसिल के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट डोमिनिक जोसेफ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर साउथ इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष के. अरुणाचलम, टी. पी. नंदन, के. वेणुगोपाल, मोहन नायर सहित कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी सहभागिता की और आयोजन की शोभा बढ़ाई।

उत्सव का प्रमुख आकर्षण “अयप्पा चैतन्यम” नामक डिजिटल शॉर्ट म्यूजिकल फिल्म की प्रस्तुति रही। इस फिल्म के माध्यम से भगवान अयप्पा की आध्यात्मिक चेतना, मंडलम काल की पवित्रता और भक्तों की गहन आस्था को प्रभावशाली एवं कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। फिल्म को दर्शकों और अतिथियों से भरपूर सराहना मिली।

सष्टाप्रीति उत्सव ने नोएडा में निवास कर रहे दक्षिण भारतीय समुदाय को एकजुट करने के साथ-साथ उनकी समृद्ध परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को सशक्त रूप से सामने रखा। आयोजकों ने सभी अतिथियों, कलाकारों और सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल, गरिमामयी और यादगार बन सका।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।