Galgotias University में ‘वंदे मातरम् @150’: सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीडिया, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का भव्य संगम

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (22 December 2025): ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित गलगोटियास विश्वविद्यालय (Galgotias University) के एआई- ब्लॉक परिसर में टेन न्यूज़ नेटवर्क (Ten News Network) के लॉन्च दिवस के अवसर पर ‘वंदे मातरम् @150’ शीर्षक से एक भव्य सांस्कृतिक एवं वैचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन अपने आप में अद्वितीय रहा, जहाँ एक ओर डिजिटल मीडिया और लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर गंभीर विमर्श हुआ, वहीं दूसरी ओर भारतीय संस्कृति, संस्कार और सांस्कृतिक विरासत का सशक्त प्रस्तुतिकरण देखने को मिला।

वंदे मातरम् की 150 वर्षों की राष्ट्रयात्रा

‘वंदे मातरम्’ की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रभक्ति और देशवासियों के समर्पण भाव का भावपूर्ण चित्रण किया गया। वंदे मातरम् की डेढ़ सौ वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा, उसके वैचारिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला।

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर राजा इकबाल सिंह ने की। विशिष्ट अतिथियों में इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, आईआईएलएम दिल्ली (IILM, Delhi) के महानिदेशक डॉ. एच. चतुर्वेदी, यमुना प्राधिकरण के एसीईओ एस.के. भाटिया, गौतम बुद्ध नगर के सीएमएस डॉ. अजय राणा, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक ‘ज्योतिषरत्न’ गुरुजी गौतम ऋषि तथा बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि रोशन जायसवाल सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

पारंपरिक स्वागत एवं दीप प्रज्वलन

कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियों के मंगलमय स्वागत से हुआ। पुष्पवर्षा, तिलक एवं वंदे मातरम् का पटका पहनाकर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात मंच पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।

डॉ. महेश शर्मा का उद्बोधन: मीडिया और विकास का दृष्टिकोण

मुख्य अतिथि डॉ. महेश शर्मा ने अपने संबोधन में टेन न्यूज़ नेटवर्क की 20 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का उल्लेख करते हुए उसकी निष्पक्ष, निष्ठावान और जनहितकारी पत्रकारिता की सराहना की। उन्होंने जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 15 दिनों में वहां से उड़ानों का शुभारंभ होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट गौतम बुद्ध नगर और उसके आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा तथा जिले को वैश्विक पटल पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मेयर राजा इकबाल सिंह का प्रेरक अध्यक्षीय संबोधन

अध्यक्षीय उद्बोधन में दिल्ली एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए टेन न्यूज़ नेटवर्क की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक सशक्त मीडिया ही लोकतंत्र की आत्मा को जीवंत रखता है। साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति और संस्कारों की महत्ता को रेखांकित करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि भारतीय संस्कारों से जुड़ाव ही सच्ची भारतीयता है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिभागियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। ज्ञानेश्वरी इंस्टिट्यूट, दुर्गेश्वरी सिंह, कला सृजनी अकादमी, संगीत साधना अकादमी, वैशाली कला केंद्र, कल्पना कला केंद्र (नोएडा), डॉ. कल्पना भूषण, सुपर डांस अकादमी, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल एवं ग्रैंड इंटरनेशनल स्कूल (ग्रेटर नोएडा), बागेश्वरी इंस्टिट्यूट, गलगोटिया विश्वविद्यालय, विद्या म्यूजिक एंड डांस इंस्टिट्यूट सहित अनेक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अतिथियों द्वारा सराहना एवं संस्थापक का सम्मान

सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भव्यता और सफलता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। विशेष रूप से टेन न्यूज़ नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली के समर्पण, दूरदृष्टि और सतत प्रयासों की सराहना की गई, जिनके नेतृत्व में टेन न्यूज नेटवर्क ने पत्रकारिता के क्षेत्र में विश्वसनीय पहचान स्थापित की है।

एआई लैब का उद्घाटन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. महेश शर्मा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष राजा इकबाल सिंह के कर-कमलों से गलगोटियास विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक एआई लैब का उद्घाटन भी किया गया, जो तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

गलगोटियास विश्वविद्यालय की शैक्षणिक दृष्टि

गलगोटियास विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने अतिथियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं तकनीकी उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विश्वविद्यालय आधुनिक तकनीकी नवाचारों, उन्नत उपकरणों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्थाओं के माध्यम से देश के युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बना रहा है। अतिथियों ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

समापन: संस्कृति, मीडिया और राष्ट्र का सशक्त संदेश

कार्यक्रम का सफल एवं शानदार संचालन एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विवेक कुमार ने किया, ‘वंदे मातरम् @150’ कार्यक्रम ने मीडिया, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम के त्रिवेणी संगम के रूप में एक सशक्त संदेश दिया। यह आयोजन न केवल टेन न्यूज़ नेटवर्क की दो दशकों की यात्रा का उत्सव बना, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय भावनाओं को नई ऊर्जा देने वाला प्रेरक मंच भी सिद्ध हुआ।।

वंदे मातरम् @150: सांस्कृतिक कार्यक्रम | Ten News Network 20वाँ लॉन्च दिवस समारोह | Galgotias University | Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।