पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों का लिया प्रशिक्षण फीडबैक
टेन न्यूज नेटवर्क
Gautam Buddh Nagar News News (20/12/2025): नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइन्स स्थित बहुउद्देशीय सभागार में रिक्रूट आरक्षियों के लिए सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर डीसीपी मुख्यालय रविशंकर निम, डीसीपी लाइन्स शैलेन्द्र सिंह समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, आईटीआई, पीटीआई और प्रशिक्षण से जुड़े अध्यापकगण मौजूद रहे। सम्मेलन में कुल 544 रिक्रूट आरक्षियों ने भाग लिया।
सम्मेलन के दौरान पुलिस कमिश्नर ने रिक्रूट आरक्षियों के चल रहे प्रशिक्षण की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने प्रशिक्षण से जुड़े आंतरिक और बाह्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की, विशेष रूप से शस्त्र प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान आने वाली तकनीकी जटिलताओं और सूक्ष्म पहलुओं को सरल एवं प्रभावी तरीके से समझाया गया, ताकि आरक्षियों की दक्षता और आत्मविश्वास में वृद्धि हो सके।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों से सीधे संवाद करते हुए उनके प्रशिक्षण स्तर का मूल्यांकन किया। उन्होंने विभिन्न विषयों से जुड़े प्रश्न पूछकर आरक्षियों की समझ और तैयारी को परखा। साथ ही, प्रशिक्षण अवधि के दौरान आरक्षियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, रहन-सहन की व्यवस्था और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। आरक्षियों से संभावित समस्याओं के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं बताई। बैरक, मैस तथा इंडोर-आउटडोर प्रशिक्षण व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया गया।

सम्मेलन के समापन पर पुलिस कमिश्नर ने रिक्रूट आरक्षियों को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि शस्त्र अभ्यास पर विशेष ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। आवश्यकता पड़ने पर अनुभवी और योग्य प्रशिक्षकों को आमंत्रित कर अतिरिक्त प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित की जाएं। इसके साथ ही क्रिमिनोलॉजी और फॉरेंसिक विज्ञान जैसे विषयों की कक्षाएं भी नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आगामी शस्त्र फायरिंग अभ्यास को अधिक व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से कराने पर जोर दिया, ताकि फायरिंग की गुणवत्ता और सटीकता में सुधार हो सके।
शस्त्र प्रशिक्षण से जुड़े प्रश्नों के सटीक उत्तर देने वाले तीन रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस कमिश्नर द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनमें रिक्रूट आरक्षी संख्या 294 सुरजीत, 194 राजेश कुमार और 107 रवि कुमार शामिल हैं। यह सम्मान उनके मनोबल और उत्साह को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदान किया गया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।