नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा सम्पन्न, चुनाव तिथि व शुल्क वृद्धि पर अहम फैसले

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (13 दिसंबर, 2025): नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (Noida Entrepreneurs Association) की वार्षिक आम सभा का आयोजन शनिवार को एनईए सभागार में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने की। इस अवसर पर महासचिव वी. के. सेठ ने पिछली आम सभा की कार्यवृत्त (Minutes) प्रस्तुत की, जबकि कोषाध्यक्ष शरद चंद्र जैन ने वर्ष 2024–2025 का लेखा-जोखा (Financial Statement) सदन के समक्ष रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने सभी उद्यमी साथियों का धन्यवाद किया और कहा कि वर्ष 1978 में स्थापित यह संस्था समय के साथ आगे बढ़ रही है तथा सभी सदस्यों के सहयोग से इसे और सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनईए के चुनाव हमेशा तय समय पर होते आए हैं और इस बार भी समयबद्ध तरीके से चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए चुनाव अधिकारी के रूप में योगेश आनंद, राकेश कत्याल, प्रदीप मेहता और सुभाष सिंघल के नामों का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी। आपसी विचार-विमर्श के बाद आगामी चुनाव की तिथि 10 जनवरी 2026 घोषित करने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में महत्वपूर्ण वित्तीय निर्णय लेते हुए वार्षिक सदस्यता शुल्क (Membership Fee) को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये करने का प्रस्ताव पारित किया गया, जो 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा। इसके साथ ही पदाधिकारी पद के लिए नामांकन शुल्क (Nomination Fee) 2,100 रुपये से बढ़ाकर 11,000 रुपये तथा ईसी मेंबर पद के लिए नामांकन शुल्क 1,100 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये करने का निर्णय लिया गया। चुनाव में भाग लेने हेतु नामांकन फॉर्म की कीमत भी 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दी गई।

इस अवसर पर एनईए के पूर्व अध्यक्ष योगेश आनंद, राकेश कत्याल, पूर्व महासचिव प्रदीप मेहता सहित अन्य उद्यमियों को सम्मानित किया गया तथा संगठन के कार्यों में उनके योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम में एनईए के सभी पदाधिकारी, ईसी मेंबर और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।