NOIDA News (09/12/2025): नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन (NMRC) की अहम बोर्ड बैठक आज (बुधवार) को आयोजित होगी, जिसमें मेट्रो की वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। बैठक में अधिकारियों को आय-व्यय का विस्तृत ब्योरा देने के साथ-साथ भविष्य की वित्तीय रणनीतियों पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही साथ NMRC अपने राजस्व स्रोतों को बढ़ाने के लिए नए विकल्प तलाशने की दिशा में भी सुझाव रखेगा।
सूत्रों के अनुसार, सत्र के दौरान एनएमआरसी की विभिन्न स्कीमों की समीक्षा की जाएगी और प्रस्तावित मेट्रो रूटों पर विस्तृत विचार-विमर्श हो सकता है। वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक एक्वा लाइन संचालित है, जबकि तीन नए रूटों का प्रस्ताव पहले से लंबित है। इनमें बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक कॉरिडोर, डिपो से बोडाकी तक विस्तार और सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक नया लिंक शामिल है।
फिलहाल रोजाना करीब 52 हजार से अधिक यात्री मेट्रो सेवाओं का उपयोग करते हैं। बढ़ते यात्री दबाव और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने के उपायों पर गंभीरता से विचार करेगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक आरआरटीएस लाइन प्रस्तावित है, जो नॉलेज पार्क-5 पर एक्वा लाइन से जुड़ेगी। आगामी बैठक में एनएमआरसी गाजियाबाद–एयरपोर्ट आरआरटीएस रूट से जुड़े अलाइनमेंट पर अपना पक्ष मजबूती से रखेगा।
मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में भी एनएमआरसी के प्रतिनिधि तकनीकी और संचालन संबंधी मुद्दों को प्रस्तुत करेंगे। अंतिम निर्णय मंत्रालय को लेना है, लेकिन एनएमआरसी का तर्क है कि यदि मेट्रो और रैपिड दोनों एक ही ट्रैक पर संचालित हुए, तो एक्वा लाइन की वायबिलिटी प्रभावित हो सकती है। बैठक से जुड़े निर्णय मेट्रो विस्तार योजनाओं और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को नई दिशा दे सकते हैं, जिस पर दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों की नजरें टिकी हुई हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।