Noida Authority में सख्त कार्रवाई: IGRS लापरवाही पर 8 वरिष्ठ अधिकारियों का वेतन रोका
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (01 दिसंबर, 2025): नोएडा प्राधिकरण ने IGRS (Integrated Grievance Redressal System) मामलों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में गंभीर लापरवाही बरतने पर आठ वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि जिन विभागाध्यक्षों के पास 12 से अधिक लंबित IGRS प्रकरण पाए गए हैं, उन्हें ‘डिफॉल्टर’ की श्रेणी में रखा गया है और बार-बार निर्देशों के बावजूद लंबित शिकायतों का समाधान न होना अत्यंत आपत्तिजनक है।
प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है उनमें क्रांति शेखर सिंह (Group Housing), अरविन्द कुमार सिंह (Bhoolekh), ए.के. अरोड़ा (Civil), एस.पी. सिंह (Civil), आर.पी. सिंह (Jal), मीना भार्गव (Niyojan), प्रिया सिंह (Industrial), और संजीव कुमार बेदी (Residential Plots) शामिल हैं। प्राधिकरण का कहना है कि IGRS शिकायतें सीधे जनता के दैनिक जीवन और नागरिक सुविधाओं (Civic Services) से जुड़ी होती हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की ढिलाई (Negligence) को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी क्रम में, सेक्टर-4 स्थित एमपी-1 क्षेत्र में गंदगी पाए जाने पर सफाई सुपरवाइज़र विवेक का एक माह का वेतन भी रोक दिया गया है। निरीक्षण टीम ने क्षेत्र में स्वच्छता (Cleanliness) के मानकों में स्पष्ट कमी पाई, जिसे गंभीर लापरवाही की श्रेणी में लिया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम (CEO) ने दोहराया कि जनहित (Public Interest) से जुड़े मामलों में त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही (Quality Disposal) प्राधिकरण की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी किसी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा IGRS मामलों की अनदेखी पाए जाने पर इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।