Delhi MCD By-Election: 12 वार्डों में 38.51% मतदान, शांतिपूर्ण रहा चुनावी प्रक्रिया

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (01 December 2025): दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि MCD उपचुनाव 2025 में कुल 12 वार्डों में मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आयोग की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार शाम 5:30 बजे तक 38.51% का अनुमानित मतदान दर्ज किया गया। पूरे दिन मतदान केंद्रों पर व्यवस्था सुचारू रही और किसी भी बूथ पर किसी भी तरह की अव्यवस्था, हंगामा या तकनीकी खराबी की कोई शिकायत सामने नहीं आई। आयोग के अधिकारियों ने इसे एक सफल और व्यवस्थित चुनावी प्रक्रिया बताया।

महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा

आयोग ने मतदान को सुविधाजनक और समावेशी बनाने के लिए व्यापक तैयारी की थी। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई, वहीं मतदान केंद्रों पर कतार प्रबंधन, सहायता कर्मियों की तैनाती और लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम का उपयोग किया गया। चुनाव आयोग ने कहा कि हर मतदाता को सुरक्षित और सरल मतदान अनुभव देना उनकी प्राथमिकता थी, और उपचुनाव के दौरान इसे पूरी तरह सफलतापूर्वक लागू किया गया।

मुण्डका से चांदनी महल तक, कहाँ कितना वोट पड़ा

जारी रिपोर्ट के अनुसार मुण्डका वार्ड में सर्वाधिक 44.5% मतदान दर्ज किया गया, जबकि चांदनी महल वार्ड में 55.93% मतदान रहा, जो 12 वार्डों में सबसे ऊंचा प्रतिशत है। संगम विहार–A में 44.4%, नारैना में 42.76% और दक्षिणपुरी में 40.23% मतदान देखा गया। वहीं, ग्रेटर कैलाश में सबसे कम 26.76% मतदान दर्ज किया गया। अलग-अलग वार्डों में मतदान प्रतिशत में काफी भिन्नता देखने को मिली, लेकिन समग्र रूप से मतदान शांतिपूर्ण और बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुआ।

किसी भी बूथ पर तकनीकी खराबी या अव्यवस्था की शिकायत नहीं

चुनाव आयोग ने पुष्टि की कि पूरे मतदान के दौरान EVM मशीनें बिना किसी तकनीकी समस्या के सुचारू रूप से कार्यरत रहीं। न तो किसी बूथ पर वोटिंग में बाधा आई और न ही किसी प्रकार के तनाव या अराजकता की कोई घटना की सूचना मिली। आयोग ने इसे दिल्ली में चुनावी प्रबंधन की दक्षता और मजबूत तैयारियों का परिणाम बताया। सभी वार्डों में सुरक्षा बल तैनात रहे, जिससे मतदान केंद्रों पर शांत माहौल बना रहा।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं का जताया आभार, प्रक्रिया बिना शिकायत संपन्न

मतदान प्रक्रिया के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। आयोग ने कहा कि नागरिकों के सहयोग और जिम्मेदार भागीदारी से लोकतांत्रिक प्रक्रिया और मजबूत हुई है। उपचुनाव के दौरान न तो कोई बड़ी शिकायत मिली और न ही किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हुई, जिससे यह उपचुनाव एक सफल और अनुकरणीय उदाहरण बन गया है। आयोग ने आशा जताई कि आगामी चुनावों में भी दिल्ली इसी तरह सुरक्षित, शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान का उदाहरण पेश करती रहेगी।

क्या रही जमीनी हकीकत

मतदान की शुरुआत में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता और दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसे लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि बीजेपी रात के अंधेरे में वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही थी, उन्हें पैसे बांटे जा रहे थे। इन आरोपों को लेकर भारद्वाज ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था। हालांकि न ही बीजेपी की तरफ से और न ही चुनाव आयोग की तरफ इसपर कोई औपचारिक जवाब दिया गया था।

मतगणना जो कि 3 दिसम्बर को होनी है। ऐसे में देखना होगा कि क्या बीजेपी अपने पूर्व के 9 सीटों को बचा पाती है और उससे भी बढ़त बना पाती है या फिर आम आदमी पार्टी अपने पूर्व के तीन सीटों से बढ़त बनाएगी या फिर उससे भी हाथ धोना पड़ेगा। इस उपचुनाव कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतारे है लेकिन पूर्व में उनके एक भी पार्षद सदस्य नहीं है। ऐसे में देखना यह भी होगा कि क्या कांग्रेस पार्टी अपना खाता खोल पाती है या फिर उन्हें पुनः इन 12 सीटों से खाली हाथ लौटना पड़ेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।