राजधानी में लजीज व्यंजनों के जायके के साथ संपन्न हुआ ‘हॉर्न ओके प्लीज़ 2025’, क्या रहा खास?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (01 December 2025): दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित फूड फेस्टिवल ‘Horn OK Please 15.0’ का दो दिवसीय भव्य आयोजन लजीज व्यंजनों के जायके के साथ रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। 29 और 30 नवंबर को चले इस फेस्ट में हजारों लोगों ने शिरकत की और इसे यादगार वीकेंड में बदल दिया। स्टेडियम परिसर आगंतुकों से खचाखच भरा रहा और हर तरफ रंग, रोशनी, संगीत और लजीज व्यंजनों की खुशबू का शानदार संगम देखने को मिला।

फूड–लवर्स के लिए बना आकर्षण का केंद्र, सैकड़ों स्टॉल रहे मुख्य आकर्षण

फेस्ट में देश–विदेश के व्यंजनों को समेटे सैकड़ों फूड स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्ट्रीट फूड, बेकरी आइटम, ग्रिल्स, डेज़र्ट, कॉकटेल और फूड ट्रक शामिल थे। समोसा पार्टी, विदेशी स्नैक्स और डेज़र्ट सेक्शन पर युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कई स्टॉल्स पर सेल्फी प्वॉइंट बनाए गए थे, जो सोशल मीडिया प्रेमियों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र साबित हुए। आयोजकों के मुताबिक इस बार खाने के विकल्प पहले से 30% अधिक रखे गए थे।

शॉपिंग ज़ोन और फ्लिया मार्केट में दिखी जबरदस्त भीड़

फूड के साथ-साथ शॉपिंग के दीवानों ने भी जमकर खरीदारी की। फ्लिया मार्केट में होम डेकोर, फैशन एक्सेसरीज़, ज्वेलरी, आर्टिफैक्ट्स और हैंडमेड प्रोडक्ट्स की भरमार रही। शादी के सीजन को देखते हुए आर्टिफिशियल ज्वेलरी स्टॉल्स पर भारी भीड़ उमड़ी। कई स्थानीय ब्रांड्स ने भी अपने प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए, जिनकी बिक्री इस बार पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक दर्ज की गई।

दो दिनों तक म्यूज़िक और डांस परफॉर्मेंस ने बांधे रखा समां

फेस्ट का सबसे बड़ा आकर्षण कलाकारों की लाइव परफॉर्मेंस रही। KRSNA, Ritviz, SaaHil Syndicate, Milind Gaba, Harsh Sharma, Bali, Curly Harshit और कई अन्य कलाकारों ने अपने धमाकेदार शो से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दोनों शामें पूरी तरह म्यूज़िक, डांस और उत्साह से भरपूर रहीं। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने कलाकारों के गीतों पर देर रात तक थिरककर इस फेस्ट को खास यादों में बदल दिया।

बच्चों और परिवारों के लिए खूब आकर्षण, कई एक्टिविटीज़ ने जीता दिल

फेस्ट में सिर्फ युवाओं ही नहीं, बल्कि परिवारों और बच्चों की भी अच्छी-खासी भागीदारी देखने को मिली। किड्स ज़ोन में झूले, गेम्स, पेंटिंग स्टॉल और मजेदार एक्टिविटीज़ शामिल थीं, जिसने बच्चों को घंटों तक व्यस्त रखा। वहीं परिवारों के लिए तस्वीरें लेने और घूमने-फिरने के लिए कई सजावटी थीम ज़ोन्स तैयार किए गए थे, जिन पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली।

आयोजकों ने दी जानकारी: रिकॉर्ड भीड़, बढ़ी ब्रांड भागीदारी

आयोजकों के अनुसार इस बार ‘Horn OK Please 15.0’ में रिकॉर्ड भीड़ देखने को मिली, जिसने पिछले कई संस्करणों के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, फूड ब्रांड्स और फैशन–लाइफस्टाइल ब्रांड्स की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। आयोजकों ने कहा कि अगले साल इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा और कई नए आकर्षण जोड़े जाएंगे।

ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था रही सुगठित, दिल्ली–NCR से उमड़ा जनसैलाब

दो दिन तक JLN स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक का दबाव बना रहा, लेकिन पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को बेहतर ढंग से संभाला। मेट्रो से आने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक रही, वहीं पार्किंग गेट 7, 8 और 9 पर वाहनों की लंबी कतारें भी देखी गईं। दिल्ली–NCR से आए लोग इस फेस्ट का हिस्सा बने और सभी ने आयोजन की व्यवस्था की सराहना की। फेस्ट के खत्म होने के बाद भी सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे आयोजकों की मेहनत साफ दिखाई देती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।