नोएडा के प्रमुख पार्कों में बड़े बदलाव की तैयारी, CEO ने दिए तेज़ी से काम के निर्देश | Noida Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (29 नवंबर, 2025): नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ने 28 नवंबर 2025 को आयोजित विस्तृत समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग के कार्यों को तेज़ी देने के निर्देश दिए। बैठक में वाईआरएफ, वेदवन पार्क, औषधि पार्क-91, बायोडायवर्सिटी पार्क, वेटलैंड सेक्टर-54 व 91, डॉग पार्क तथा सेक्टर-50 के मेघदूतम पार्क के पुनरुद्धार के लिए Expression of Interest (EOI) जारी करने का निर्णय लिया गया। औषधि पार्क में पूर्व में निर्मित दुकानों को जल्द संचालित करने पर बल दिया गया, जबकि वेदवन पार्क के आसपास फूटपाथ लेवलिंग, मरम्मत और साफ-सफाई जैसे कार्यों में और सुधार लाने के निर्देश दिये गए।
CEO ने तीनों उद्यान खंडों को ऐसे स्थान चिह्नित करने को कहा जहाँ पेड़ों के घनत्व के कारण अंधेरा रहता है, और वहाँ technical pruning कर रोशनी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, मार्गों पर स्थित रोटरी एवं पूर्व में बनाए गए त्रिकोणों का सौन्दर्यकरण कर murals और sculptures लगाने पर जोर दिया गया। सेक्टर-10 और 12 के चौराहे पर जर्जर स्कल्पचर हटाकर नया स्कल्पचर लगाने का निर्णय भी लिया गया। सेक्टर-38A और 128 में बन रहे क्लॉक टावरों के कार्य में तेजी लाकर उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गए।
महामाया फ्लाईओवर के पास एक्सप्रेस-वे पर शेर की आकृति वाला 3D स्कल्पचर लगाने को हरी झंडी मिली, जबकि डी-पार्क और सेक्टर-108 की हरित पट्टिका में बन रहे तालाबों को भी शीघ्र पूरा करने को कहा गया। पर्थला पुल सिग्नेचर ब्रिज के नीचे प्रस्तावित अंडरपास परियोजना के डिज़ाइन हेतु उप महाप्रबंधक (सिविल) को निर्देश जारी किए गए। एडॉप्शन पर दिए गए उद्यान क्षेत्रों की भी विस्तृत समीक्षा कर उचित कार्रवाई का आदेश दिया गया। प्रगतिरत जापानी पार्क के मुख्य द्वार को Japanese Gateway शैली में विकसित करने के निर्देश भी दिए गए।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।