GL Bajaj में ग्लोबल टॉक: जलवायु कूटनीति पर सीयूएनवाई प्रोफेसर डॉ. नील फिलिप का संबोधन

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (24/11/2025): जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च समूह में सोमवार को ग्लोबल टॉक सीरीज के अंतर्गत “मैपिंग एयर, मोबिलाइजिंग स्टूडेंट्स: सीयूएनवाई–इंडिया क्लाइमेट डिप्लोमेसी” विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय संवाद में सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क (सीयूएनवाई) से आए प्रोफेसर डॉ. नील फिलिप मुख्य वक्ता रहे, जिन्होंने बदलते पर्यावरण परिदृश्य और जलवायु कूटनीति की अहमियत पर गहन चर्चा की।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। संस्थान की डायरेक्टर डॉ. सपना राकेश ने अतिथि वक्ता का स्वागत करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किया। सत्र के दौरान डॉ. नील फिलिप ने जलवायु परिवर्तन के बढ़ते वैश्विक प्रभाव, वायु गुणवत्ता प्रबंधन, नीति निर्माण में युवाओं की भागीदारी और भारत एवं सीयूएनवाई के बीच सहयोगी प्रयासों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों और युवाओं की सक्रिय भूमिका ही सतत विकास व हरे भविष्य की दिशा में निर्णायक साबित होगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संकाय और छात्र समन्वयकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयोजन में कृति, अर्चित कुमार, अनुभव कुमार, आकाश कुमार, श्रेया सिंह और लवली की भूमिका सराहनीय रही, जबकि संकाय समन्वयक के रूप में डॉ. राशि होरा ने नेतृत्व प्रदान किया।

प्रतिभागी छात्रों ने सत्र को ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि इससे उन्हें जलवायु कूटनीति के वैश्विक आयामों और पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान पर नई दृष्टि मिली। संस्थान की ओर से बताया गया कि भविष्य में भी ऐसे अंतरराष्ट्रीय संवादों के माध्यम से छात्रों को वैश्विक विशेषज्ञों से सीखने और पर्यावरण संरक्षण के नवाचारों पर काम करने के अवसर निरंतर उपलब्ध कराए जाएंगे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।