New Delhi News (24 नवंबर, 2025): इंडिया गेट पर बिना अनुमति किए गए प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बड़ा हंगामा हो गया। आरोप है कि पुलिस द्वारा भीड़ को हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही प्रदर्शनकारियों ने अचानक पुलिसकर्मियों पर मिर्ची स्प्रे (Pepper Spray) छिड़क दिया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मिर्ची स्प्रे की चपेट में आए कई पुलिसकर्मियों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नई दिल्ली जिले के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने किसी प्रकार की अनुमति (Permission) लिए बिना इंडिया गेट पर जुटकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। पुलिस ने जब उन्हें शांतिपूर्वक वहां से हटने के लिए कहा, तो अचानक कुछ लोगों ने पहले से तैयार मिर्ची स्प्रे निकालकर पुलिसबल पर छिड़कना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई आम प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि पूरी तरह से सोची-समझी प्लानिंग (Planned Action) लगती है। मौके से मिर्ची स्प्रे की बोतलें भी बरामद की गई हैं।
डीसीपी के अनुसार, घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए करीब 22 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में यह बात भी सामने आ रही है कि प्रदर्शन के दौरान ‘हिडिंबा’ और संदिग्ध नारे लगाए गए, जिनमें कथित तौर पर नक्सल (Naxal) विचारधारा से जुड़े संकेतों की भी जांच की जा रही है। महला ने कहा कि पुलिस हर एंगल (Every Angle) से मामले की जांच कर रही है—किसने प्रदर्शन की कॉल दी, मिर्ची स्प्रे किसने उपलब्ध कराया और क्या इसके पीछे किसी संगठित नेटवर्क की भूमिका है, यह सब खंगाला जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) व मौके पर मौजूद वीडियोज के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। डीसीपी ने साफ किया कि सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति प्रदर्शन, पुलिस पर हमले और मिर्ची स्प्रे जैसे खतरनाक तरीकों का इस्तेमाल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।