आज़ादपुर में नया आधुनिक डीटीसी बस टर्मिनल उद्घाटन, सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली सरकारों पर लगाए गंभीर आरोप!
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (18 November 2025): आज़ादपुर में नवनिर्मित आधुनिक डीटीसी बस टर्मिनल का भव्य उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने किया। कार्यक्रम में आज़ादपुर के विधायक राजकुमार भाटिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस विशेष अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज़ादपुर का यह आधुनिक बस टर्मिनल जनता को समर्पित करते हुए उन्हें सबसे पहले यहां की जनता को बधाई देना चाहती हूं, क्योंकि यह उपलब्धि उनके एक-एक वोट की वजह से संभव हुई है। उन्होंने कहा कि वर्षों तक दिल्ली समस्याओं में उलझी रही, पिछली सरकारों ने न सड़कों पर काम किया, न कूड़े के पहाड़ कम किए, न प्रदूषण पर काम किया और न ही जनता की सुनवाई की।
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार रोजाना नई सौगातें देती है, मगर विज्ञापन नहीं लगाती। दो दिन पहले 50 बसें और आज फिर 40 बसें दिल्ली को दी गईं। सिर्फ 8 महीने में दिल्ली सरकार 1400 नई बसें शुरू कर चुकी है, जबकि पिछली सरकार 11 साल में मात्र 2000 बसें ला पाई।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों ने न केवल डीटीसी की उपेक्षा की, बल्कि इसे बर्बाद करने का काम किया। डीटीसी का 50% शेयर मात्र 10 करोड़ रुपये में विदेशी कंपनी को बेचा गया और बाद में उसे एक रुपए में आगे बेच दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि करोड़ों की वैल्यू वाले शेयर का ऐसा आकलन कैसे किया गया और कैसे हजारों ड्राइवर बेरोजगार कर दिए गए। उन्होंने कहा कि अब उनकी सरकार डीटीसी को वापस उसके पैरों पर खड़ा करेगी और उसकी सभी मालिकाना ताकतें वापस लौटाएगी।
उन्होंने बताया कि अलीपुर क्षेत्र का दौरा करने पर टूटी हुई नालियां, खराब सड़कें और अनदेखा विकास देखकर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत प्रोजेक्ट रिपोर्ट लाने के निर्देश दिए हैं ताकि इस वर्ष ही इन कार्यों की शुरुआत होकर क्षेत्र को पूरी तरह साफ-सुथरा और व्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हर हफ्ते कभी बसें, कभी टर्मिनल, कभी सर्विस स्टेशन और कभी पिंक कार्ड जैसी सुविधाएं देकर सरकार जनता को राहत दे रही है।

सीएम ने कहा कि बागपत और सोनीपत की तरह अन्य इलाकों में भी इलेक्ट्रिक बस सेवाएं शुरू की जाएंगी और वर्षों से बंद पड़ी सेवाओं को फिर शुरू किया जाएगा।
उन्होंने आज़ादपुर टर्मिनल को “डीटीसी का एयरपोर्ट” बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और इसी तरह सभी डिपो और ISBT को भी नया रूप देने का लक्ष्य है।
आज़ादपुर में कई रूटों के लिए नई बसों और अत्याधुनिक बस टर्मिनल के उद्घाटन के साथ क्षेत्रवासियों को एक और बड़ी सुविधा प्राप्त हुई है। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, स्थानीय विधायक राजकुमार भाटिया और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नागरिकों ने सरकार के कार्यों की सराहना की और नई सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।