नोएडा में प्रदूषण पर कसा शिकंजा: GRAP 3 लागू, 14 टीमें दिन-रात मैदान में

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (16 नवंबर 2025): दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) और AQI के ‘खराब’ स्तर में पहुँचने के बाद नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने CAQM आयोग के निर्देशों के तहत Graded Response Action Plan (GRAP) 3 को सख़्ती से लागू कर दिया है। प्राधिकरण की 14 विशेष टीमें सेक्टरों और गाँवों में लगातार निगरानी कर रही हैं, जिनके द्वारा 62 स्थलों का निरीक्षण (Inspection) कर जागरूकता अभियान चलाया गया है। अधिकारियों के अनुसार NGT नियमों (NGT Rules) के पालन को लेकर स्थानीय निवासियों और निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

धूल प्रदूषण रोकने के लिए 54 टैंकरों से 231.70 किमी सड़कों पर जल छिड़काव किया गया, जबकि जन स्वास्थ्य विभाग की 19 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों ने 340 किमी मार्गों की स्वचालित सफाई (Mechanical Sweeping) सुनिश्चित की। इसके साथ ही उद्यान विभाग द्वारा 19 टैंकरों से केंद्रीय हरित पट्टियों (Central Verge) पर पौधों की धुलाई भी कराई गई, ताकि धूल स्तर को कम किया जा सके।

निर्माण स्थलों पर 88 Anti-Smog Guns एवं 10 ट्रक-माउंटेड गन लगातार संचालित की जा रही हैं। C&D Waste (निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट) प्रबंधन के तहत 601.89 टन मलबे का उठान एवं प्रोसेसिंग की गई। GRAP दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर प्राधिकरण ने कई निर्माण परियोजनाओं पर अर्थदंड (Penalty) भी लगाया और ग्रीन नेट, मेटो शीट तथा नियमित पानी छिड़काव जैसे मानकों का अनुपालन अनिवार्य किया।

नोएडा प्राधिकरण ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे वायु प्रदूषण नियंत्रण (Pollution Control) अभियान में सहयोग करें और जारी दिशानिर्देशों का दृढ़ता से पालन करें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।