Noida में पुलिस कर्मियों को Golden Hour Training के तहत मिली विशेष प्रशिक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (15 नवंबर 2025): गौतमबुद्धनगर में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान जनहानि को कम करने और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश एवं अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात द्वारा Zero Fatality District (ZFD) Programme के तहत 20 कमिश्नरेट/जनपदों को चिन्हित किया गया है। इसी क्रम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के 09 थाना क्षेत्रों को क्रिटिकल कॉरिडोर (Critical Corridor) घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु 09 Critical Corridor Teams (CC Teams) का गठन किया गया है, जिनमें एक उपनिरीक्षक तथा चार आरक्षी नियुक्त किए गए हैं।

इन टीमों की प्राथमिक जिम्मेदारी दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल पर त्वरित पहुंच सुनिश्चित करना, घायल व्यक्तियों को निकटतम अस्पताल (Nearest Hospital) पहुँचना, घटनास्थल की जाँच करना तथा संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात सुरक्षा (Traffic Safety) से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है।

यातायात माह 2025 के अंतर्गत फेलिक्स अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा सेक्टर–108 सभागार में CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation) एवं Basic Life-Saving Techniques का व्यापक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में CC टीमों तथा डायल–112 कर्मियों ने सहभागिता करते हुए मॉडल डमी पर Heart-Rescue Skills का व्यवहारिक अभ्यास किया।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित 50 प्रतिशत कमी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में यह प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम पुलिस बल की आपातकालीन स्थितियों में प्रतिक्रिया क्षमता को सुदृढ़ करता है और ‘Golden Hour’ के दौरान जीवन-रक्षा की संभावनाओं को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।