फ़र्स्टवन रीहैब फ़ाउंडेशन में बाल दिवस और स्पीच थैरेपिस्ट डे का शानदार आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (15 नवंबर, 2025): फ़र्स्टवन रीहैब फ़ाउंडेशन में 14 नवंबर को बाल दिवस और स्पीच थैरेपिस्ट डे का संयुक्त उत्सव बड़े हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल दिवस समारोह से हुई, जहाँ बच्चों ने थेरेपिस्टों और विशेष शिक्षकों के साथ मिलकर नृत्य प्रस्तुत किए, विभिन्न मनोरंजक खेलों में भाग लिया और पूरे उत्साह के साथ आनंद लिया। बच्चों की मासूम ऊर्जा और मुस्कान ने समारोह को जीवंत रंगों से भर दिया।

इसके बाद स्पीच थैरेपिस्ट डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली–एनसीआर के कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल हुए। इनमें ध्वनि हियरिंग एंड स्पीच क्लिनिक, विनोभापुरी से वरषा श्रीवास्तव, केयरवेल हियरिंग एंड स्पीच, शाहदरा से प्रेरणा खंडेलवाल, APSA हियरिंग एंड मल्टीमोड स्पीच थैरेपी सेंटर, सेक्टर 71 से ऑडियोलॉजिस्ट संजय कुमार और विकास भवन, नोएडा के विशेष शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव, डॉ. महिपाल सिंह और डॉ. भावना आनंद की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।

विशेषज्ञों ने कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों द्वारा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया, जिनमें स्पीच थैरेपी की आवश्यकता, वर्चुअल ऑटिज़्म और ऑटिज़्म का अंतर, भाषा-विकास का सही समय, छोटे बच्चों में बढ़ते ADD और ADHD के कारण तथा घर पर भाषा विकास को प्रोत्साहित करने जैसे अहम विषय शामिल रहे। फ़ाउंडेशन की एडमिन हेड एवं स्पीच थैरेपिस्ट कृष्णा यादव ने बच्चों के अत्यधिक मोबाइल उपयोग को चिंता का विषय बताते हुए कहा कि यह व्यवहार और भाषा-विकास पर गंभीर प्रभाव डालता है।

कार्यक्रम का संचालन सौम्या सोनी, सलोनी राठौर और फ़र्स्टवन रीहैब फ़ाउंडेशन की CEO डॉ. सुष्मिता भाटी ने प्रभावशीलता के साथ किया। आयोजन के सफल संचालन में इलिका रावत, सुरभि जैन, अभिनव प्रताप सिंह, नैतिक ओझा और ग्रंथ गुप्ता का भी सराहनीय योगदान रहा। यह आयोजन बच्चों, अभिभावकों और विशेषज्ञों के लिए सीख, जागरूकता और उत्सव का प्रेरणादायक संगम साबित हुआ, जिसने सभी के मन में इसे एक यादगार दिवस बना दिया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।