ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने पुनः संभाला जिम्स निदेशक का कार्यभार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (07 जनवरी 2025): उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने पुनः संभाला जिम्स निदेशक का कार्यभार को पांच वर्षों के लिए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), ग्रेटर नोएडा का निदेशक नियुक्त किया गया। उन्होंने आज, 7 जनवरी 2025, को पुनः निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया। उनका पिछला कार्यकाल 8 अगस्त 2025 को समाप्त हुआ था, जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव को कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया था।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद, डॉ. गुप्ता ने अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों की देखभाल में सुधार हेतु अस्पताल का NABH और NABL प्रमाणीकरण कराने की योजना प्रस्तुत की। इसके साथ ही, उन्होंने दिल के मरीजों के लिए पीपीपी मॉडल पर कैथ लैब स्थापित कराने की घोषणा की।

डॉ. गुप्ता ने संस्थान में ट्रॉमा सेंटर बनवाने और न्यूरोसर्जरी सेवाओं की शुरुआत करने का आश्वासन दिया। शिक्षा के क्षेत्र में, उन्होंने विभिन्न विशिष्टताओं में फेलोशिप और सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम शुरू करने पर जोर दिया।

उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में चीन में फैल रहे नए वायरस, HNP वायरस, की जांच सुविधा जिम्स में उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, इस वायरस के उपचार के लिए अलग से एक वार्ड बनाने की योजना है।

डॉ. गुप्ता ने अपने पूर्व के कार्यों को आगे बढ़ाने और संस्थान को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य और शैक्षणिक केंद्र बनाने का संकल्प व्यक्त किया। उनकी नियुक्ति से जिम्स में स्वास्थ्य सेवाओं और शोध कार्यों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।