अमित शाह ने किया ‘Co-Op Kumbh 2025’ का शुभारंभ, बोले- ‘दिल्ली घोषणा 2025’ बनेगा विस्तार का रोडमैप
टेन न्यूज़ नेटवर्क
National News (10 November 2025): केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में शहरी सहकारी ऋण क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘Co-Op Kumbh 2025’ का उद्घाटन किया। इस आयोजन में वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सहकारिता मंत्रालय के सचिव और अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक और क्रेडिट सोसायटी के सहकारिता कुंभ का आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में देश का अर्बन कोऑपरेटिव बैंकिंग क्षेत्र और कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी क्षेत्र नए उत्साह के साथ आगे बढ़ा है। इस सम्मेलन के दौरान पॉलिसी, तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्रों में नई संभावनाओं पर विचार-विमर्श होगा। उन्होंने बताया कि NAFCUB द्वारा आयोजित सम्मेलन का ‘दिल्ली घोषणा 2025’ अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों के विस्तार का रोडमैप बनेगा।
गृह मंत्री ने कहा कि को-ऑप कुंभ 2025 के माध्यम से अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों के विस्तार का सपना जल्द साकार होगा। इस अवसर पर ‘सहकार डिजी-पे’ और ‘सहकार डिजी-लोन’ ऐप्स को भी लॉन्च किया गया। उन्होंने कहा कि इन ऐप्स से छोटे से छोटे अर्बन कोऑपरेटिव बैंक भी डिजिटल भुगतान और ऋण सेवाओं से जुड़ सकेंगे, जिससे सहकारिता क्षेत्र डिजिटल क्रांति का हिस्सा बनेगा।
उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद मोदी सरकार ने कोऑपरेटिव सेक्टर में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए कई नीतिगत फैसले लिए हैं। मंत्रालय ने सहकारी संस्थाओं के मॉडर्नाइजेशन, समस्याओं के समाधान और पहुंच बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। शाह ने कहा कि सभी राज्य सरकारों ने PACS के मॉडल बायलॉज़ को स्वीकार कर लिया है, जो सहकारिता क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम है।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने चार प्रमुख लक्ष्य तय किए हैं
1. ‘जेनरेशन सहकार’ के माध्यम से युवाओं को सहकारिता से जोड़ना,
2. त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी की स्थापना कर सहकारी शिक्षा को बढ़ावा देना,
3. हर शहर (2 लाख से अधिक आबादी वाले) में पाँच वर्षों के भीतर एक अर्बन कोऑपरेटिव बैंक स्थापित करना,
4. और कमजोर वर्गों, स्वयं सहायता समूहों व युवा उद्यमियों के सशक्तिकरण को सहकारिता से जोड़ना।
अमित शाह ने बताया कि पिछले दो वर्षों में अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों का NPA 2.8% से घटकर मात्र 0.6% रह गया है, जो वित्तीय अनुशासन की बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि अब आवश्यकता है ऑपरेशनल सुधार और पारदर्शिता बढ़ाने की ताकि सहकारी संस्थाएं और मजबूत बन सकें।
अमित शाह ने कहा कि हर शहर में एक अर्बन कोऑपरेटिव बैंक तभी संभव होगा जब कोऑपरेटिव सोसायटी को बैंक में बदला जाए। उन्होंने कहा कि GDP के आंकड़ों के साथ-साथ यह सुनिश्चित करना भी आवश्यक है कि हर व्यक्ति को रोजगार मिले और उसका जीवन स्तर ऊँचा उठे, और यह कार्य सहकारिता के बिना संभव नहीं है।

उन्होंने गर्व से बताया कि अंतरराष्ट्रीय कोऑपरेटिव अलायंस ने अमूल को विश्व की नंबर-1 और IFFCO को नंबर-2 सहकारी संस्था के रूप में स्थान दिया है। अमूल ने देश में श्वेत क्रांति को गति दी है, जो 36 लाख किसानों, 18 हजार ग्रामीण समितियों और 18 जिला संघों के सहयोग से रोजाना 3 करोड़ लीटर दूध एकत्र करती है। वर्ष 2024-25 में अमूल का टर्नओवर 90 हजार करोड़ रुपये पार कर गया है, जिसमें 65% महिलाएं जुड़ी हुई हैं।
इसी प्रकार, IFFCO ने 41 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर और 3 हजार करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। देशभर की 35 हजार सहकारी समितियां (ज्यादातर PACS) इसके सदस्य हैं, जिनके माध्यम से 5 करोड़ किसान जुड़े हैं। आज IFFCO के नैनो यूरिया और नैनो DAP का निर्यात 65 देशों में हो रहा है, जिससे यह संस्था भारत की हरित क्रांति का प्रमुख स्तंभ बन गई है। अंत में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोऑपरेटिव का विचार आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना स्वतंत्रता के समय था। सहकारिता की ताकत से ही भारत का विकसित भारत @2047 का सपना साकार होगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।