1.25 लाख महामृत्युंजय जाप मंत्र पूर्ण होने पर नोएडा लोकमंच ने किया हवन और भंडारा
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Noida News (10/11/2025): नोएडा लोकमंच (Noida Lokmanch) द्वारा संचालित ‘अंतिम निवास’ सेक्टर-94 परिसर में निर्मित मंदिर में महामृत्युंजय जाप का निरंतर पाठ चल रहा है। आज सोमवार को अब तक तीसरी बार 1,25,000 महामृत्युंजय जाप ( Mahamrityunjaya Chanting) पूर्ण होने पर नोएडा लोकमंच परिवार द्वारा भगवान भोलेनाथ को अर्पित करते हुए हवन का आयोजन किया गया।
हवन मंदिर परिसर में ही लोकमंच परिवार के अनेक सदस्यों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप निरंतर चलता रहता है, जिसके लिए एक पंडित जी स्वयं जाप करते हैं, और जिस समय पंडित जी जाप नहीं करते हैं, उस समय रिकॉर्डिंग चलाई जाती है, जिससे मंत्र जाप में किसी भी प्रकार की विघ्न उत्पन्न नहीं हो पाती।
महामृत्युंजय मंत्र के जाप का प्रारंभ नोएडा लोकमंच द्वारा इसी आशय और प्रार्थना के साथ किया गया है कि सभी निवासियों और श्रोताओं को जीवन हानि का दोष न लगे तथा सबका कल्याण हो। मंदिर बनने के बाद से अनेक लोग यहां अपने परिजनों के दीर्घायु और स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय जाप में सम्मिलित होने आते हैं।

हवन के उपरांत भंडारा प्रसाद (Bhandara Prasad) का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं और समाजसेवियों ने भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस धार्मिक आयोजन में महेश सक्सेना, पंडित उदित नारायण मिश्र, प्रदीप वोहरा, अशोक शर्मा, गौरव दुबे, सुमित कश्यप, राजेश्वरी त्यागराजन, आर.एन. श्रीवास्तव, लीका सक्सेना, रेना शहमीरी एवं लुबना सैफी सहित नोएडा लोकमंच परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
नोएडा लोकमंच परिवार ने इस अवसर पर सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और समाज में धार्मिक व सांस्कृतिक एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।