भाजपा का “कूड़ा मुक्त दिल्ली” दावा निकला झूठा: आप ने एमसीडी पर अवैध डंपिंग का लगाया आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (09 नवंबर 2025): आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा शासित नगर निगम (MCD) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भलस्वा कूड़े के पहाड़ (Bhalswa Landfill) को खत्म करने का दावा पूरी तरह झूठा है। पार्टी नेताओं ने बताया कि एमसीडी भलस्वा लैंडफिल के कचरे को काटकर दिल्ली के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से डंप कर रही है, जिससे प्रदूषण (Pollution), बीमारियाँ और जनजीवन पर खतरा बढ़ गया है।

एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग और सह-प्रभारी प्रवीण कुमार ने शनिवार को कमला मार्केट थाने (Kamla Market Police Station) में एमसीडी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ कूड़े के पहाड़ खत्म करने का ढिंढोरा पीट रही है, जबकि दूसरी ओर रामा विहार (Rama Vihar) और मुंडका (Mundka) जैसे क्षेत्रों में कचरे के नए पहाड़ खड़े कर रही है।

अंकुश नारंग ने बताया कि उनके निरीक्षण में पाया गया कि सात-आठ फुट पानी जमा था और भलस्वा का कचरा आसपास के प्लॉटों में फेंका जा रहा था। “इसी लापरवाही की वजह से एक छह वर्षीय बच्ची प्रियांशी की मौत हुई,” उन्होंने कहा। नारंग ने सवाल उठाया कि “जब जमीन में कचरे की परतें बिछा दी गई हैं तो भविष्य में वहाँ घर कैसे बनेंगे? वहाँ रहना तो अब खतरनाक हो गया है।”

प्रवीण कुमार ने एमसीडी पर नियमों का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “भाजपा नेता कूड़ा प्रबंधन (Waste Management) के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। भलस्वा लैंडफिल का कचरा बिना प्रोसेस किए आवासीय प्लॉटों में डालना न केवल गैरकानूनी है बल्कि गंभीर स्वास्थ्य और पर्यावरणीय खतरा भी है।”

शिकायत में आम आदमी पार्टी ने पुलिस से मांग की है कि एमसीडी की इस अवैध गतिविधि पर तत्काल रोक लगाई जाए, जिम्मेदार गाड़ियों और ठेकेदारों के खिलाफ आईपीसी (IPC) और पर्यावरण कानूनों (Environmental Laws) के तहत सख्त कार्रवाई की जाए, और प्रभावित इलाकों की सफाई बहाल कराई जाए।

पार्टी ने यह भी कहा कि भाजपा की “कूड़ा मुक्त दिल्ली” की बात केवल दिखावा है, जबकि जमीन पर दिल्ली “कूड़ा-कूड़ा” हो चुकी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।