नोएडा में ‘सर कटी महिला’ के शव मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए : MLA Pankaj Singh | Active NGO Group
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (08/11/2025): एक्टिव एनजीओ ग्रुप नोएडा द्वारा शनिवार शाम सेक्टर-27 स्थित क्लब-27 में एक विशेष “एक्टिव एनजीओ गेट टुगेदर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो विशेष वजहों से जश्न मनाया गया। पहला, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने की उपलब्धि और दूसरा, वार्षिक दीपावली मिलन समारोह। कार्यक्रम में नोएडा के कई प्रतिनिधि, समाजसेवी, डॉक्टर, अधिवक्ता और एनजीओ प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अशोक श्रीवास्तव और डॉ. रंजन तोमर (अधिवक्ता) ने की। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नोएडा विधायक पंकज सिंह ने शिरकत की। उन्होंने एनजीओ समूह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, सामाजिक संस्थाएं समाज के हर वर्ग तक विकास और जागरूकता का संदेश पहुंचाने का काम कर रही हैं। इनकी भूमिका प्रशासनिक कार्यों को जनहित तक पहुँचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो: पंकज सिंह
कार्यक्रम के दौरान टेन न्यूज नेटवर्क से विशेष बातचीत में विधायक पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया जा रहा है। उन्होंने हाल ही में हुई महिला हत्या की दिल दहला देने वाली घटना पर कहा, प्रशासन पूरी तत्परता से जांच में जुटा है। ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों पर सबसे कड़ी कार्रवाई होगी ताकि यह भविष्य के लिए एक सख्त उदाहरण बन सके।
वहीं, किसानों के धरनों और उनकी मांगों पर भी विधायक ने विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों की समस्याओं पर सरकार गंभीर है। कई मुद्दों पर प्रशासन और किसानों के बीच सकारात्मक बातचीत हो चुकी है। यह विवाद पुराना है, जिसकी जड़ें पिछली सरकारों की नीतियों से जुड़ी हैं। बावजूद इसके, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर किसानों की समस्याओं का स्थायी समाधान निकालने के प्रयास लगातार जारी हैं, उन्होंने कहा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंतिम तैयारियां, उद्घाटन की प्रतीक्षा
विधायक पंकज सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं, और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तारीख की प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा, नोएडा अब देश के विश्वस्तरीय शहरों की श्रेणी में खड़ा है। एयरपोर्ट का शुभारंभ इस क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा और यह गौतमबुद्धनगर जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश के गौरव का प्रतीक बनेगा।
सामाजिक संस्थाओं की भूमिका पर विधायक की सराहना
समाज में एनजीओ की भूमिका पर बात करते हुए पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा की सामाजिक संस्थाएं शहर के विकास, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में प्रशंसनीय योगदान दे रही हैं। उन्होंने डॉ. अशोक श्रीवास्तव, डॉ. रंजन तोमर और अजवानी जैसे सक्रिय सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये लोग प्रशासन और आम नागरिकों के बीच एक प्रभावी सेतु का कार्य कर रहे हैं।
पंकज सिंह ने कहा, ये संस्थाएं शहर को और बेहतर बनाने की सोच के साथ कार्य कर रही हैं। इनके प्रयासों से नोएडा विकास, स्वच्छता और जनसुविधाओं के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में दीपावली मिलन का उत्सव मनाया गया, जिसमें उपस्थित अतिथियों ने सामूहिक रूप से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सफलता पर बधाई दी और शहर के सामाजिक उत्थान के लिए आगे भी मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।