विकसित भारत 2047 की दिशा में AI बनेगा परिवर्तन का इंजन : एस कृष्णन, सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

टेन न्यूज नेटवर्क

National News (05 नवंबर 2025): भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सम्मेलन (ESTIC 2025) में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence – AI) पर एक उच्चस्तरीय पैनल चर्चा का आयोजन किया। इस चर्चा का नेतृत्व मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने किया। कार्यक्रम में सरकार, शिक्षा जगत और उद्योग के विशेषज्ञों ने एक मंच पर आकर नवाचार, समावेशन और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन देने के लिए भारत के एआई इकोसिस्टम के जिम्मेदार विकास पर विचार-विमर्श किया।

सत्र का उद्घाटन करते हुए एस. कृष्णन ने कहा कि “एआई एक ऐसी क्षैतिज एवं व्यापक प्रौद्योगिकी है, जो जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हुए समाज और अर्थव्यवस्था में बड़ा परिवर्तन ला सकती है। भारत के लिए यह विकसित भारत 2047 की दिशा में निर्णायक अवसर है।”

इंडिया एआई मिशन के एकीकृत दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के महानिदेशक एवं इंडियाएआई मिशन के सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि “यह मिशन भारत की एआई क्षमता को मजबूत करने के लिए सात स्तंभों पर आधारित है — किफायती कंप्यूटिंग, गुणवत्तापूर्ण डेटासेट, फाउंडेशन मॉडल, स्टार्टअप सक्षमता, सुरक्षित व भरोसेमंद एआई, प्रशिक्षण और निवेश। हमारी सबसे बड़ी पूंजी हमारे प्रतिभाशाली मानव संसाधन हैं, और इंडियाएआई मिशन इन्हीं को सशक्त बनाकर विश्वस्तरीय इकोसिस्टम का निर्माण कर रहा है।”

जोहो कॉरपोरेशन के सह-संस्थापक एवं मुख्य वैज्ञानिक डॉ. श्रीधर वेम्बू ने कहा कि भारत के पास सीमित संसाधनों के बावजूद स्वदेशी एआई क्षमताओं को विकसित करने की अनूठी क्षमता है। उन्होंने कहा, “जब संसाधन सीमित होते हैं, तो नवाचार की प्रेरणा और भी बढ़ जाती है। हमें अपने हालातों से उपजे नए वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने की आवश्यकता है।”

सत्र में कई अग्रणी शोधकर्ताओं और नवप्रवर्तकों ने विभिन्न क्षेत्रों में एआई की परिवर्तनकारी भूमिका पर अपने विचार रखे। निरामई हेल्थ एनालिटिक्स की संस्थापक एवं सीईओ डॉ. गीता मंजूनाथ ने बताया कि कैसे एआई तकनीक स्तन कैंसर की पहचान को अधिक किफायती और सुलभ बना रही है। आईबीएम रिसर्च (एआई) के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीराम राघवन ने कहा कि खुले नवाचार इकोसिस्टम एआई की प्रगति में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, साउथ कैरोलिना विश्वविद्यालय के एआई संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. अमित शेठ ने ऊर्जा, बिजली और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में उत्पादकता बढ़ाने वाली जेनेरिक और उद्देश्य-संचालित एआई प्रणालियों के विकास पर प्रकाश डाला।

“नवाचार और समावेशन के लिए जिम्मेदार एआई” विषय पर हुई पैनल चर्चा का संचालन डीपटेक फॉर भारत फाउंडेशन के सह-संस्थापक तथा प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने किया। चर्चा में टीसीएस के सीटीओ डॉ. हैरिक मयंक विन, आईआईटी मद्रास के प्रो. बलरामन रवींद्रन, ब्रेनसाइटएआई की सह-संस्थापक डॉ. रिमझिम अग्रवाल, नीति आयोग की फेलो एवं नैसकॉम की पूर्व अध्यक्ष देबजानी घोष, और अमृता विश्व विद्यापीठम के कुलपति प्रो. पी. वेंकट रंगन शामिल हुए।

पैनलिस्टों ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत का एआई इकोसिस्टम केवल तकनीकी उत्कृष्टता पर नहीं, बल्कि नैतिक शासन, डिजिटल बुनियादी ढांचे के विस्तार, स्वदेशी बड़े भाषा मॉडल के विकास और वैश्विक सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पहलों से एआई को देश की विकासात्मक प्राथमिकताओं और सामाजिक समावेशन के लक्ष्यों के अनुरूप ढाला जा सकेगा।

यह सत्र आगामी इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के लिए भी एक मार्ग प्रशस्त करता है, जिसमें भारत के विकसित होते एआई इकोसिस्टम, डिजिटल विस्तार, नैतिक शासन और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को आगे बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।