Noida Airport पर सफल कैलिब्रेशन टेस्ट, एयरोड्रम लाइसेंस की उलटी गिनती शुरू!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Jewar News (05/11/2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होने की दिशा में एक बड़ा कदम मंगलवार को पूरा हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के विशेष विमान VT-FIS ने एयरपोर्ट के रनवे पर कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्टिंग (Calibration Flight Testing) को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस तकनीकी परीक्षण के साथ अब उम्मीद है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एयरोड्रम लाइसेंस एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे AAI का VT-FIS विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से रवाना हुआ था। विमान ने नोएडा एयरपोर्ट के वायु क्षेत्र में लगभग 25 मिनट तक चक्कर लगाकर विभिन्न नेविगेशन और सुरक्षा उपकरणों की जांच की। करीब 10:26 बजे विमान ने नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर सुरक्षित लैंडिंग की। इससे पहले दिसंबर 2024 में भी यहां एक परीक्षण लैंडिंग की जा चुकी थी।

कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्टिंग का उद्देश्य एयरपोर्ट के नेविगेशन, रनवे लाइटिंग, रेडियो सिग्नल्स और अप्रोच सिस्टम की सटीकता जांचना होता है। AAI का यह छोटा विमान इन सभी उपकरणों को परखने के लिए उड़ान भरता है और डेटा एकत्र करता है। DGCA की टीम अब इस डेटा का विश्लेषण कर रही है। रिपोर्ट के संतोषजनक पाए जाने पर एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस जारी किया जाएगा, जो वाणिज्यिक उड़ान संचालन की अंतिम मंजूरी के लिए आवश्यक है।
नोएडा एयरपोर्ट का रनवे 3900 मीटर लंबा है और इसके दोनों छोर को क्रमशः रनवे 10 (पूर्वी दिशा) और रनवे 28 (पश्चिमी दिशा) कहा जाता है। शुक्रवार को विमान ने रनवे 10 के लोकलाइजर, ग्लाइड पाथ सिस्टम और प्रिसिजन अप्रोच पाथ इंडिकेटर (PAPI) लाइट्स का परीक्षण किया था। मंगलवार को रनवे 28 की जांच की गई, जिसमें सभी तकनीकी उपकरण सही कार्यरत पाए गए।
नायल और यापल (YIAPL – Yamuna International Airport Private Limited) के अधिकारियों के अनुसार, DGCA की स्वीकृति मिलते ही एयरपोर्ट नवंबर के अंत तक उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगा। वर्तमान में एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा, यात्री सुविधाओं और संचालनात्मक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने का कार्य चल रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब देश के सबसे आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत हवाईअड्डों में से एक बनने की दिशा में अग्रसर है। कैलिब्रेशन फ्लाइट की सफल टेस्टिंग के साथ अब नोएडा एयरपोर्ट वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत के एक कदम और करीब पहुंच गया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।