New Delhi News (04 November 2025): दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। राहुल गांधी द्वारा राजधानी की वायु गुणवत्ता पर सवाल उठाने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने उन पर तीखा पलटवार किया है। सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी वीडियो डालकर पूछ रहे हैं कि दिल्ली का AQI क्यों खराब है, जबकि इसकी असली वजह कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारों की नीतियां हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 15 सालों तक दिल्ली को प्रदूषित किया और उसके बाद 10 साल केजरीवाल सरकार ने इस समस्या को और बढ़ाया।
सिरसा ने दावा किया कि मौजूदा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली को पिछले एक दशक के सबसे साफ दिन मिले हैं। उन्होंने कहा कि “आज गाड़ियां और निर्माण कार्य पहले से कहीं अधिक हैं, लेकिन फिर भी हमारी सरकार के प्रयासों से दिल्ली की हवा पहले से साफ है।” उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए हैं और हर विभाग को निगरानी और कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़े साझा करते हुए मंत्री सिरसा ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली का औसत AQI 309 दर्ज किया गया है। तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि “केजरीवाल जी की सरकार के दौरान इसी तारीख पर AQI 382, उससे पिछले साल 468, 450, 314 और 494 तक पहुंचा था।” उन्होंने कहा कि यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि मौजूदा सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण में वास्तविक सुधार लाया है।
सिरसा ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें रमेश ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने क्लाउड सीडिंग पर 34 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सिरसा ने इस दावे को पूरी तरह झूठा बताया और कहा कि कांग्रेस सिस्टेमेटिक तरीके से दिल्ली सरकार की छवि खराब करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझकर गलत आंकड़े पेश कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है।
अंत में सिरसा ने कहा कि “राहुल गांधी जी, यह खराब AQI की बीमारी आपकी और केजरीवाल जी की सरकारों की देन है, जिसका इलाज हमारी सरकार कर रही है।” उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार प्रदूषण से लड़ने के लिए दीर्घकालिक नीतियों पर काम कर रही है और राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।