New Delhi News (03 नवंबर, 2025): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने एक बार फिर यह साबित किया है कि उसकी राजनीति केवल वादों तक सीमित नहीं, बल्कि ठोस कार्यों पर आधारित है। लंबे समय से बंद पड़ा जेएनयू परिसर का रेलवे रिज़र्वेशन काउंटर (Railway Reservation Counter) अब अभाविप के सतत प्रयासों से पुनः शुरू होने जा रहा है — यह कदम विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
पिछले महीने अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री से मुलाकात कर इस मुद्दे पर विस्तृत ज्ञापन (Memorandum) सौंपा था, जिसमें छात्रों द्वारा टिकट बुकिंग में आने वाली कठिनाइयों को विस्तार से बताया गया। रेल मंत्रालय और विश्वविद्यालय प्रशासन के समन्वय के बाद अब इस सुविधा की बहाली (Restoration) का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
अभाविप का कहना है कि यह केवल एक सेवा की वापसी नहीं, बल्कि छात्रों के संघर्षों और संगठन की जवाबदेह नेतृत्व शैली का परिणाम है। संगठन का हमेशा से मानना रहा है कि “राजनीति नहीं, छात्रनीति” ही जेएनयू की दिशा तय करनी चाहिए — और रेलवे काउंटर की बहाली इस सोच की सशक्त मिसाल है।
अभाविप के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विकास पटेल ने कहा, “जेएनयू की राजनीति को अब विकास की दिशा में मोड़ने का समय है। हमारा लक्ष्य छात्रों की वास्तविक समस्याओं का समाधान है। रेलवे काउंटर का दोबारा खुलना इस बात का प्रमाण है कि हम जो कहते हैं, उसे करते हैं।”
वहीं उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी तान्या कुमारी ने कहा, “जेएनयू की चर्चा अब अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से हटकर छात्रों और उनके अधिकारों पर केंद्रित होनी चाहिए। महिला सुरक्षा (Women Safety), मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) और स्वच्छता (Cleanliness) जैसे मुद्दे हमारे मुख्य एजेंडा में हैं। अभाविप ने हमेशा संवाद और समाधान की राजनीति की है, संघर्ष और विरोध की नहीं।”
कैंपस में इस उपलब्धि के बाद छात्रों में उत्साह का माहौल है। पूरे विश्वविद्यालय में अभाविप को व्यापक समर्थन मिल रहा है और छात्र संगठन के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। जानकारों का मानना है कि इस बार जेएनयू छात्रसंघ चुनावों में अभाविप चारों सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।