‘She Can Scan’ अभियान के जरिए महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को मिला नया आयाम
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (03/11/2025): महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर की रोकथाम को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शीविंग्स फ़ाउंडेशन ने #FeedTheFuture4.0 अभियान की शुरुआत की। इस विशेष पहल का मकसद है — स्तनपान और स्तन कैंसर के प्रति जनजागरूकता फैलाना और यह संदेश देना कि “शीघ्र जाँच ही शीघ्र इलाज का पहला कदम है।”
कार्यक्रम का आयोजन मेदांता अस्पताल, नोएडा के सहयोग से किया गया, जिसमें देशभर की महिला बाइकर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन महिला राइडर्स ने शहर की सड़कों पर रैली निकालकर स्तन कैंसर और स्तनपान से जुड़ी जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। इस रैली ने न केवल सड़क पर सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण का भी एक जीवंत उदाहरण पेश किया।

रैली के बाद आयोजित ज्ञानवर्धक कॉन्क्लेव में चिकित्सा जगत के कई जाने-माने विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। इस सत्र में कैंसर विशेषज्ञों, स्तन सर्जनों और स्त्री रोग विशेषज्ञों ने महिलाओं के स्वास्थ्य, स्व-जांच के महत्व और शीघ्र पहचान से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
कॉन्क्लेव का उद्घाटन गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल सीपी, आईपीएस डॉ. राजीव एन मिश्रा ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, महिलाओं का स्वस्थ रहना किसी भी राष्ट्र की प्रगति की रीढ़ है। यह सराहनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस और महिला बाइकर्स एक साथ मिलकर सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे सामाजिक संदेश फैला रही हैं।

इस अवसर पर शीकैनस्कैन के संस्थापक मदन मोहित भारद्वाज ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, कैंसर के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि गंभीर चिंता का विषय है। यदि महिलाएँ नियमित रूप से स्वयं की जांच करें और निवारक चिकित्सा परीक्षण कराएँ, तो कई जानें बचाई जा सकती हैं। जल्दी जाँच का अर्थ है — समय पर इलाज।
कार्यक्रम में सैकड़ों महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर सामूहिक रूप से जागरूकता फैलाने और निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। कॉन्क्लेव में मेदांता अस्पताल की ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सीनू, डॉ. मल्लिका, डॉ. सज्जन, मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल 2025 सोनल मल्होत्रा और पूर्व डीएफओ पी.के. श्रीवास्तव जैसे विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए और किसी भी असामान्यता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने यह भी रेखांकित किया कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में महिलाओं को समान रूप से स्वास्थ्य सेवाओं और जानकारी तक पहुँच मिलनी चाहिए। जागरूकता के साथ-साथ जांच सुविधाओं का सुलभ होना समाज के हर वर्ग के लिए आवश्यक है। इस सार्थक पहल को मेदांता अस्पताल, क्लोविया, शीकैनस्कैन, रोरी, ऑयल इंडिया लिमिटेड और शीविंग्स फाउंडेशन जैसे संस्थानों का भरपूर सहयोग मिला। इन संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से यह कार्यक्रम न केवल सफल रहा बल्कि एक सशक्त संदेश भी दे गया —महिलाओं का स्वास्थ्य, समाज की ताकत है — और शीघ्र जाँच ही स्वस्थ भविष्य की कुंजी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।