New Delhi News (02 November 2025): जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में चल रहे छात्रसंघ चुनावों के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी करते हुए पारंपरिक वैचारिक राजनीति से हटकर छात्रों के वास्तविक मुद्दों पर केंद्रित एजेंडा प्रस्तुत किया। संगठन ने कहा कि अब समय आ गया है जब जेएनयू की राजनीति नकारात्मकता से निकलकर पारदर्शिता, जवाबदेही और विकास की राह पर आगे बढ़े।उसका उद्देश्य केवल विरोध नहीं, बल्कि सकारात्मक परिवर्तन और नवाचार को बढ़ावा देना है।
संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार अनुज ने कहा कि जेएनयू के छात्रों में अपार प्रतिभा है, लेकिन संसाधनों की कमी उनके विकास में बाधक बनती है। उन्होंने बताया कि अभाविप खेल सुविधाओं के नवीनीकरण, स्पोर्ट्स कोटा लागू करने और खेलों को जेएनयू की पहचान के रूप में पुनर्स्थापित करने की दिशा में काम करेगा। साथ ही विज्ञान विभागों की प्रयोगशालाओं को आधुनिक उपकरणों से लैस करने, एआई आधारित शिक्षा प्रणाली लागू करने और नवाचार को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य भी संगठन के एजेंडे में शामिल है।
सचिव पद के उम्मीदवार राजेश्वर कांत दुबे ने विश्वविद्यालय प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी को बड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि अभाविप यह सुनिश्चित करेगी कि निर्णय प्रक्रिया में छात्रों की भागीदारी हो और असंवेदनशील प्रावधानों की समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल विरोध करना नहीं, बल्कि समाधान प्रस्तुत करना है,” और यह भी जोड़ा कि छात्र राजनीति को रचनात्मक संवाद और संस्थागत सुधार का माध्यम बनाना आवश्यक है।
अभाविप ने अपने घोषणापत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, पुस्तकालयों के डिजिटलीकरण, रोजगार उन्मुख कार्यक्रमों की शुरुआत और छात्रवृत्तियों में पारदर्शिता को प्राथमिकता देने की बात कही। संगठन का कहना है कि जेएनयू को एक ऐसे मॉडल विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा जहां शिक्षा, खेल और अनुसंधान का संतुलित विकास हो और छात्रों के लिए अवसरों का दायरा व्यापक बने।
केंद्रीय चुनाव समन्वयक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि अभाविप वामपंथी विचारधारा की नकारात्मकता से आगे बढ़कर राष्ट्रवादी सोच और विकास की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हम विरोध की नहीं, निर्माण की राजनीति में विश्वास करते हैं। अभाविप केवल आवाज़ उठाने वाला संगठन नहीं, बल्कि ठोस परिणाम देने का साहस रखने वाला छात्र मंच है।।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।