एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में ‘Acadia MUN’ 2025 का भव्य आयोजन
GREATER NOIDA News (02/11/2025): एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर को दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन ‘Acadia MUN 2025’ का आयोजन बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के कुल 109 प्रतिभागियों ने प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। सहभागी स्कूलों में एपीजे नोएडा, एपीजे पंचशील पार्क, स्पर्श ग्लोबल स्कूल और मेज़बान एपीजे इंटरनेशनल स्कूल प्रमुख रहे।

सम्मेलन का शुभारंभ पारंपरिक विधि से दीप प्रज्वलन और वैदिक श्लोक पाठ के साथ किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और गणेश वंदना ने पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने, नेतृत्व कौशल विकसित करने और संवाद की शक्ति के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद ‘Secretariat’ टीम का औपचारिक परिचय कराया गया, जिसके उपरांत Secretary General ने सम्मेलन की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की। इस वर्ष Acadia MUN की पाँच समितियाँ गठित की गई थीं — UNGA-DISEC, UNCSW, UNHRC, AIPPM और International Press (IP)। सभी समितियों में प्रतिनिधियों ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा, विचार-विमर्श और नीतिगत सुझावों के माध्यम से उत्कृष्ट नेतृत्व एवं कूटनीति का परिचय दिया।

पहले दिन की कार्यवाही सुबह 10:40 बजे प्रारंभ होकर सायं 5:30 बजे तक चली, जिसमें विभिन्न एजेंडा पर सार्थक बहसें और तर्कपूर्ण प्रस्तुतियाँ हुईं। दूसरे दिन का सत्र सुबह 9 बजे आरंभ हुआ, जो पूरे दिन रोचक और रचनात्मक चर्चाओं से परिपूर्ण रहा।

कार्यक्रम का समापन सायं एक रंगारंग ‘सोशल्स’ कार्यक्रम और समापन समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किए। प्रत्येक समिति से चार उत्कृष्ट प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया — Best Delegate, High Commendation और Special Mention श्रेणियों में पुरस्कृत करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई। अंत में, विद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों, अध्यापकों और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। दो दिवसीय Acadia MUN 2025 ने विद्यार्थियों को न केवल संवाद और नेतृत्व के मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समझ और सहयोग की भावना को भी सशक्त किया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।