Greater Noida ताश के खेल पर छिड़ी जंग, लाठी-डंडों से भिड़ंत तीन लोग घायल
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (01/11/2025): ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के बिरोड़ी गांव में ताश खेलने (Playing Cards) को लेकर हुआ मामूली विवाद शनिवार को हिंसक झड़प में बदल गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल गए, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के बारातघर में सुरेंद्र और हरि बाबू नामक व्यक्ति ताश खेल रहे थे। इसी दौरान किसी छोटी सी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि वहां मौजूद अन्य लोगों को हस्तक्षेप करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्काल बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन तनाव यहीं खत्म नहीं हुआ।
कुछ देर बाद एक पक्ष के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर जा पहुंचे। वहां फिर से गाली-गलौज शुरू हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें मनोज, हरि बाबू और सुरेंद्र घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूरजपुर थाना पुलिस ने बताया कि यह विवाद एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद ताश के खेल से शुरू हुआ था, जो व्यक्तिगत रंजिश में तब्दील हो गया।
फिलहाल पुलिस ने गांव के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि, गांव में पहले भी ताश के खेल को लेकर झगड़े हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर रूप ले चुका है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में ऐसे घटनाक्रमों पर नजर रखी जाए और सामुदायिक शांति बनाए रखने के लिए कदम उठाए जाएं।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।