नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा किया गया काव्य गोष्ठी का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (6 दिसंबर 2025): हिन्दी साहित्य अकादमी की संगठन प्रमुख एवं विश्व विख्यात कवित्री डॉ. Anamika Jain Amber और राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के चहेते क्रांति कवि Saurabh Jain Suman के दिशा निर्देशन एवं राष्ट्रीय कोष प्रभारी डॉ Prateek Gupta Kavi के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

05 जनवरी 2025 रविवार, आंगल नववर्ष 2025 के आगमन स्वागत पर हिन्दी साहित्य अकादमी “गाज़ियाबाद सम्भाग” द्वारा नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में काव्योत्सव का आयोजन किया गया। विशेष रूप से यह भी रहा कि जनवरी माह में सम्भाग के जिन सदस्यों के जन्मदिन रहे केक कटवा कर जन्मोत्सव भी मनाया गया। सम्भाग के कोषप्रभारी गुरमीत सिंह “गुनी” जी, उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल जी, मंत्री ईशा भारद्वाज जी, सदस्या डॉ.गीतिका चतुर्वेदी जी के जन्मोत्सब के साथ यह भी घोषणा की गई कि जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भी सम्भाग में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिससे और भी साहित्य प्रेम को विकसित किया जा सके।

गाजियाबाद संभाग की अध्यक्षा मुस्कान शर्मा “माधुरी” सम्भागीय महामन्त्री दिलीप चौरसिया, कोष प्रभारी गुरमीत सिंह “गुनी”, उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल सहित संभाग कार्यकारिणी सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम ने आकाश की ऊंचाइयों को छुआ।

चण्डीगढ़ से पधारे अंतर्राष्ट्रीय शायर, कवि राजवीर “राज” जी की अध्यक्षता में काव्य उत्सव में विशिष्ट अतिथियों में नोएडा लोक मंच से उपस्थित आदरणीय महेश सक्सेना (महासचिव), आर एन श्रीवास्तव ( संयुक्त सचिव), मुकुल वाजपेई (मीडिया प्रभारी), मो. परवेज़ (विशेष सहयोगी), लुबना सैफी (लाइब्रेरियन), नोएडा पब्लिक लायब्रेरी में वरिष्ठ कवि एवं शायर प्रेम सागर प्रेम, हास्य कवि विनोद पांडेय, विनोद शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार), वीरेंद्र मलिक (पत्रकार जन प्रसून न्यूज़) जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

हिन्दी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय कोष प्रभारी डॉ. प्रतीक गुप्ता जी का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ और किस तरह से ऐसे कार्यक्रमों से जुड़कर साहित्य और स्वयम का विकास किया जा सकता है उनके शब्दों से सीखने को मिला।

काव्य उत्सव का शुभारंभ शब्द और स्वर की देवी माँ वागेश्वरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं दो सत्रों में सम्पन्न इस काव्य उत्सव में सभी आमंत्रित अतिथियों का सम्मान सम्भागाध्यक्ष मुस्कान शर्मा “माधुरी” द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। संचालन का दायित्व प्रथम सत्र में श्रेष्ठ कवयित्री गार्गी कौशिक एवं द्वितीय सत्र का संचालन वाणी-दुहिता उषा श्रीवास्तव “उषा” ने अत्यंत मोहक अंदाज में संभाला। उत्सव में उपस्थित साहित्य अनुरागी सभी कवि कवयित्रियों का सम्मान अंगवस्त्र, पटका पहनाकर किया गया। काव्य उत्सव में दिल्ली, गाज़ियाबाद, नॉएडा, मेरठ, बहादुरगढ़, चंडीगढ़ एवं दूर दूर से पधारे कवि कवयित्रियों जिनमें विशेषतः रुचिका राणा, पूनम सिंह, डॉ अनीता त्रिपाठी “ओम”, भूपेन्द्र राघव, भूपेन्द्र त्यागी “मित्र”, डॉ नीलम “बावरा मन”, सुनीता सिंह, दीपिका वल्दिया, नीलम गुप्ता, गीतिका चतुर्वेदी, सीमा शर्मा “मेरठी” किरन सिंह, पूजा श्रीवास्तव, संगीता वर्मा, मनोज यादव आदि कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को अंत तक बांधे रखा । नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी के अनेकों छात्रों ने इस काव्य उत्सव में श्रोता के रूप में रहकर कविताओं का आनंद लिया।

आर्यन श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव नोएडा लोक मंच ने सुंदर एवं भव्य आयोजन के हिंदी साहित्य अकादमी को बधाई सहित धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दी साहित्य अकादमी, गाज़ियाबाद संभाग की कार्यकारिणी – आर पी शर्मा, डॉ अवधेश तिवारी “भावुक”, शिव कुमार चौरसिया, मुस्कान शर्मा, पुनीत अग्रवाल, गुरमीत सिंह, दिलीप चौरसिया, गार्गी कौशिक, राजेश श्रीवास्तव, उषा श्रीवास्तव, किरन सिंह व ईशा भारद्वाज ने अपनी कर्मठता से इस उत्सव को महोत्सव में बदल दिया ।

अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन, काव्यपाठ और सम्भाग के संरक्षकों द्वारा आभार व धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह उत्सव पुनः एक नए उत्सव में मिलने के वादे के साथ संपन्न हु


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।