Noida Authority CEO का औचक दौरा: गंदगी और टूटी सड़कों पर जताई सख्त नाराजगी

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (30 अक्टूबर 2025): नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) डॉ. लोकेश एम. ने बुधवार को शहर के विभिन्न सेक्टरों का व्यापक निरीक्षण (Inspection) किया और अनुरक्षण (Maintenance) एवं सफाई व्यवस्था (Cleanliness System) की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिन पर सीईओ ने गंभीर नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को कड़े निर्देश (Strict Directions) जारी किए।

सेक्टर-11 में एक खाली भूखंड की स्थिति स्पष्ट न होने पर अधिकारियों को उसकी अद्यतन जानकारी तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में पाया गया कि सेक्टर-11 की अधिकांश नालियां चोक (Choked Drains) या ओवरफ्लो (Overflow) हैं, जिनकी एक सप्ताह के भीतर सफाई कराते हुए फोटो सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए। वहीं सेक्टर-8, 9 और 11 में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट (C&D Waste) बड़ी मात्रा में पाया गया, जिसे दो दिनों में हटाने के निर्देश दिए गए।

डॉ. लोकेश एम. ने यह भी पाया कि जल विभाग (Water Department) द्वारा सेक्टर-11 में बिछाई गई पाइपलाइन (Pipeline) कार्य पूरा होने के बाद भी नहीं हटाई गई है, जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि रोड रिपेयरिंग (Road Repairing) कार्य शीघ्र नहीं किया गया, तो संबंधित अवर अभियंता और प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

सीईओ ने सेक्टर-11 के क्षतिग्रस्त फुटपाथ (Damaged Footpath) और छोटे पार्क के रखरखाव को लेकर भी असंतोष जताया और उन्हें तुरंत विकसित करने का निर्देश दिया। एम.पी.-1 मार्ग पर सार्वजनिक शौचालयों (Public Toilets) पर साइनबोर्ड (Signage) न होने और निम्न गुणवत्ता के पेंट (Paint Quality) मिलने पर उन्होंने पुनः पेंटिंग कराने और आकर्षक साइनबोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

एम.पी.-2 मार्ग पर कैम्ब्रिज स्कूल के पास ड्रेन से आ रही दुर्गंध और टूटे कवरों (Broken Drain Covers) को देखते हुए उन्होंने लोहे के जाल लगाने व अतिक्रमण (Encroachment) हटाने का आदेश दिया। वहीं यू-फ्लेक्स क्रॉसिंग (Uflex Crossing) पर स्थित अशोक स्तंभ के म्यूरल की सौंदर्य वृद्धि हेतु दो हाई मास्ट लाइट लगाने, सड़क को सुगम बनाने और ज़ेब्रा क्रॉसिंग की पेंटिंग कराने के निर्देश दिए गए।

जोनल रोड-6 और रोड-8 पर सफाई व्यवस्था अत्यंत दयनीय (Poor Cleanliness) पाए जाने पर सीईओ ने जनस्वास्थ्य विभाग (Public Health Department) को डीप क्लीनिंग (Deep Cleaning) अभियान चलाकर 30 अक्टूबर की शाम तक फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एक गंभीर चूक यह रही कि पूरे भ्रमण में कहीं भी सफाई कर्मचारी (Sanitation Workers) कार्यरत नहीं पाए गए। इस पर सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि अगली बार ऐसी लापरवाही पाए जाने पर संबंधित सुपरवाइजर (Supervisor) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, सेक्टर-76 और 77 में बिटुमिन (Bitumen Work) कार्य देखकर सीईओ ने संतोष व्यक्त किया और संबंधित टीम को सराहना दी। उन्होंने कहा कि नोएडा शहर की छवि स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।