पीएम मोदी के मंच पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किसे कहा “आज के लुटेरे”

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (6 जनवरी 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रोहिणी में आयोजित एक जनसभा में अरविंद केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने केजरीवाल सरकार को “आज के लुटेरे” करार देते हुए कहा कि दिल्ली पर पहले विदेशी आक्रमणकारियों और अंग्रेजों ने आघात किया था, लेकिन अब वर्तमान सरकार ने जनता के विश्वास और अधिकारों को लूट लिया है।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से किए गए वादों को न केवल तोड़ा, बल्कि भ्रष्टाचार के जरिए राजधानी को गर्त में धकेल दिया। पिछले दस सालों में झूठे वादों और भ्रष्टाचार ने दिल्ली की प्रगति को रोक दिया। हमने वह दिन भी देखे हैं जब 15 मिनट की बारिश से जलभराव और करंट लगने से मौतें हुईं। गड्ढों में डूबकर मासूम बच्चे मरे।”

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में गंदा पानी पीने से पिछले एक साल में 20,700 लोगों की मौत हुई है। सचदेवा ने कहा, “जो सरकार दिल्लीवासियों को साफ पानी तक नहीं दे सकती और जिन माताओं-बहनों को टैंकर माफिया के रहमोकरम पर जीना पड़ रहा है, उसे सत्ता से हटाने का वक्त आ गया है।”

सचदेवा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने जनता को सपने दिखाकर अपने लिए ऐशो-आराम का महल बनवाया। उन्होंने कहा, “केजरीवाल सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ जनता को गुमराह किया है। अब दिल्ली को विकास की पटरी पर लाने का काम केवल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।”

सभा में वीरेंद्र सचदेवा ने जनता से आह्वान किया कि वे दिल्ली को भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी से मुक्त करने के लिए भाजपा का समर्थन करें।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।