दिल्ली चुनाव: बसपा ने भी खोला ‘आप’ के खिलाफ मोर्चा, आकाश आनंद ने लगाए गंभीर आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 जनवरी 2024): जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) पर हमले तेज होते जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी ‘आप’ पर निशाना साधने के लिए मैदान में उतर चुकी है। बसपा के युवा नेता आकाश आनंद ने एक जनसभा में दिल्ली सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया।

आकाश आनंद ने केजरीवाल सरकार पर झूठे वादों और जनता को धोखे में रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “केजरीवाल ने दिल्ली को सिंगापुर बनाने का सपना दिखाया, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने जनता को सिर्फ झूठे वादे दिए। खुद तो सिंगापुर घूम आए, लेकिन दिल्ली की हालत बद से बदतर हो गई।” उन्होंने पानी और जलभराव की समस्या को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। आनंद ने कहा, “दिल्ली को ‘सिटी ऑफ लेक’ बनाने की बात करने वाली सरकार के राज में थोड़ी बारिश होते ही सड़कें तालाब में बदल जाती हैं। गर्मियों में जनता को साफ पानी नहीं मिलता और टैंकर माफिया का बोलबाला है।”

यही नहीं, उन्होंने खराब सड़कों और ट्रैफिक समस्याओं पर भी ‘आप’ सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तंग सड़कों और ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। “जब जनता सवाल पूछती है, तो उपराज्यपाल (LG) पर दोष मढ़ देते हैं। अगर जिम्मेदारी नहीं निभा सकते, तो कुर्सी क्यों नहीं छोड़ देते?”

‘आप’ पर हमले की यह कड़ी केवल बसपा तक सीमित नहीं है। बीजेपी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण और प्रशासनिक विफलताओं को मुद्दा बनाया है। कांग्रेस ने शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े किए हैं। अब बसपा के शामिल होने से चुनावी जंग और भी रोचक हो गई है।

दिल्ली की जनता किन मुद्दों को लेकर वोट डालेगी, यह आने वाले दिनों में साफ होगा। लेकिन बसपा के इस हमले से यह तय है कि चुनावी समीकरण बदलने की तैयारी जोर-शोर से हो रही है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।